लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को 31 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इससे पहले, शुक्रवार देर रात पश्चिमी यूपी के कई शहरों में तेज बारिश हुई और हवाएं चलीं।
बिजनौर जिले के चांदपुर में देर रात करीब 10 मिनट तक ओले गिरे। मुजफ्फरनगर में भी देर रात बारिश और ओले गिरे। मथुरा में 30 मिनट तक आंधी और बारिश हुई। इसके चलते होली मनाने आए लाखों पर्यटक परेशान हुए। गाजियाबाद और नोएडा में भी हल्की बारिश हुई।
हाथरस में दीवार गिरने से सात लोग घायल
हाथरस में इतनी तेज आंधी और बारिश हुई कि एक दीवार गिर गई। हादसे में 7 लोग घायल हो गए। आंधी और बारिश के चलते कई घंटों तक शहर में बिजली नहीं आई। गुरुवार रात को भी पश्चिमी यूपी के कई शहरों में ओले भी गिरे थे। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।
3 दिनों तक यूपी में मौसम का पूर्वानुमान
- 16 मार्च- पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
- 17 मार्च- पूर्वांचल के शहरों में हल्की बारिश होगी। तेज हवाओं के साथ बिजली भी गिर सकती है।
- 18 मार्च- मौसम साफ रहेगा। हालांकि, तेज हवाएं चलेंगी।