नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी IANS को दिए एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया, जो विवादों में आ गया। पित्रोदा ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान गया। मुझे वहां घर जैसा महसूस हुआ। मैं बांग्लादेश गया, नेपाल गया, मुझे वहां भी घर जैसा महसूस होता है। मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं विदेशी धरती पर हूं।’
सैम पित्रोदा ने केंद्र सरकार से कहा कि अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति की शुरुआत पाकिस्तान समेत पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों को मजबूत करने से होनी चाहिए।
युवाओं से राहुल गांधी के साथ खड़े होने की अपील
राहुल गांधी की Gen-Z से अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए पित्रोदा ने कहा कि मैं देश के युवाओं से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे राहुल गांधी के साथ खड़े हों। उनकी आवाज के साथ अपनी आवाज मिलाएं। राहुल गांधी ने Gen-Z से अपील की थी कि वे आगे आएं और देश के लोकतंत्र की रक्षा करें।
Watch: Full Interview of Indian Overseas Congress Chief Sam Pitroda with IANS pic.twitter.com/r8JZLKtgdp
— IANS (@ians_india) September 19, 2025
भाजपा बोली- कांग्रेस पाकिस्तान की चहेती
वहीं, सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व पर भारत के राष्ट्रीय हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा महसूस’ हुआ। कोई आश्चर्य नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। पाकिस्तान का चहेता, कांग्रेस का चुना हुआ।