Rudraprayag Accident News: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर शनिवार (15 जून) को यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर लिखा, ”उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
घायल यात्रियों को पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश | Rudraprayag Accident News
रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला मजिस्ट्रेट इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटना (Rudraprayag Accident News) आज सुबह करीब 11 बजे हुआ। वाहन में चालक दल के तीन सदस्यों सहित 23 यात्री सवार थे। वाहन सड़क से फिसलकर लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। उन्होंने बताया कि 18 व्यक्तियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया।