उत्तर प्रदेश

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने कहा- 24 घंटे कराएं काम

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने कहा- 24 घंटे कराएं काम

UP News: प्रयागराज के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ-2025 से जुड़े कार्यों की सर्किट हाउस में समीक्षा की। सारे विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कार्य अक्टूबर माह तक पूरे हो जाने चाहिए। इसके लिए जरूरत पड़े तो 24 घंटे काम कराएं।

मुख्‍यमंत्री योगी ने नगर निगम को शहर में लगी होर्डिंग हटाकर डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। जगह-जगह लगाए जाने वाले साइनेज को हर भाषा में लगवाने को कहा। इससे विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधि, अखाड़ों के संत, व्यापारी व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के बीच संवाद स्थापित करें,  उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। संगम क्षेत्र के नाविकों का मूल्य निर्धारित करके उसे ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।

महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक, सीएम योगी ने कहा- 24 घंटे कराएं काम

गरीबों के लिए अतिरिक्‍त संरक्षण गृह बनाने के निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग अभी से बंद करवा दिया जाए, जिससे महाकुंभ तक लोगों को उसकी आदत पड़ जाए। एयरपोर्ट के पास खाली कराई गई जमीन में महिला संरक्षण गृह बनाने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि वहां जो महिलाएं आएं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का उपक्रम चलाया जाय। वहीं, पीडीए को गरीबों के लिए अतिरिक्त मकान बनाने का निर्देश दिया है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि महर्षि भरद्वाज व द्वादश माधव तीर्थराज प्रयाग की पहचान हैं। उनके मंदिरों को भव्य स्वरूप दिया जाय। महर्षि भरद्वाज के आश्रम में जैसे त्रेता युग में गुरुकुल चलता था उसे उसी भांति बनाया जाय, जिससे आज की पीढ़ी स्वयं उस परंपरा से जोड़ सके।

इस बैठक में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक व समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री मंत्री नन्दी के बहादुरगंज स्थित निवास गए। वहां उनके पुत्र अभिषेक व पुत्रवधू कृष्णिका को आशीर्वाद दिया। दोनों का विवाह कुछ दिनों पहले हुआ था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *