नई दिल्ली: मार्च महीने की शुरुआत बदलाव के साथ हुई है। आज से यानी एक मार्च से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 6 रुपये तक महंगा हो गया है। म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स के नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इसके अलावा इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पेमेंट के नियम बदल गए हैं। आज से होने वाले चार बदलावों के बारे में जान लीजिए…
कॉमर्शियल सिलेंडर 6 रुपये महंगा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर ₹6 तक महंगा हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत ₹6 रुपए बढ़कर ₹1803 हो गईं। पहले ये ₹1797 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 6 रुपए बढ़कर ₹1913 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1907 थे। मुंबई में सिलेंडर 1749 रुपए से 5.5 रुपए बढ़कर 1755.50 रुपए हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1965 रुपए पर मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।
म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स में 10 लोगों को नॉमिनी
मार्केट रेगुलेटर ‘सेबी’ ने म्यूचुअल फंड्स और डीमैट अकाउंट्स के नॉमिनी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। निवेशक अब डीमैट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 10 व्यक्तियों को नॉमिनी बना सकता है। इनका मकसद क्लेम न किए गए एसेट्स को कम करना और इंवेस्टमेंट्स के बेहतर मैनेजमेंट को बढ़ावा देना है।
इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पेमेंट के नियम बदले
बीमा नियामक इरेडा ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को ‘बीमा-ASBA’ नामक एक नई सुविधा शुरू करने के लिए कहा है। इस सुविधा के तहत पॉलिसी खरीदने वाला व्यक्ति बीमा प्रीमियम की राशि को अपने बैंक खाते में ब्लॉक कर सकता है। यह पैसा तभी काटा जाएगा, जब बीमा पॉलिसी जारी की जाएगी।
अभी जब कोई व्यक्ति बीमा खरीदता है तो उसे पहले प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन इस नए बीमा-ASBA सुविधा के तहत, ग्राहक को पहले भुगतान नहीं करना होगा। इसके लिए कस्टमर्स के बैंक खाते से प्रीमियम की राशि रिजर्व (ब्लॉक) कर दी जाएगी और यदि बीमा कंपनी ग्राहक के आवेदन को स्वीकार कर लेती है, तभी यह पैसा खाते से काटा जाएगा। अगर पॉलिसी अप्रूव नहीं होती है तो पैसा खाते में सुरक्षित रहेगा और कटेगा नहीं। अगर बीमा कंपनी आवेदन रिजेक्ट कर दे तो पैसा तुरंत अकाउंट में अनब्लॉक हो जाएगा। पैसा तभी कटेगा जब पॉलिसी मिल जाएगी। यह सुविधा पहले व्यक्तिगत पॉलिसीधारकों (इंडिविजुअल पॉलिसी होल्डर्स) के लिए उपलब्ध होगी।
पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट वाले KYC करा लें
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर दो साल से अधिक समय तक कोई लेन-देन नहीं होता है तो बैंक अकाउंट बंद कर दिया जा सकता है। बैंक ने इस बारे में अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। बैंक ऐसे अकाउंट्स को डी-एक्टिवेट कर सकता है यानी बंद कर सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बैंक खाता एक्टिव रहे तो इसके लिए आपको KYC अपडेट करा लेना है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 मार्च को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये लीटर है, तो डीजल 87.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।