उत्तर प्रदेश, धर्म-कर्म, राजनीति

अयोध्या में राम मंदिर संपूर्ण, पीएम मोदी और मोहन भागवत ने फहराई धर्मध्वजा

अयोध्या में राम मंदिर संपूर्ण, पीएम मोदी और मोहन भागवत ने फहराई धर्मध्वजा

अयोध्या: अयोध्‍या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया। आज सुबह 11.50 बजे अभिजीत मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगी। वैदिक मंत्रोच्चार और गगनभेदी ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर उठा।

अयोध्या में राम मंदिर संपूर्ण, पीएम मोदी और मोहन भागवत ने फहराई धर्मध्वजा

इसी के साथ राम मंदिर को पूर्ण हो गया। इस दौरान प्रधानमंत्री भाव विभोर हो गए। धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। यह धर्म ध्वज सूर्य के चिन्ह, पवित्र ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष के प्रतीक से सुसज्जित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे विशेष इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से जोड़ा गया है, जिससे हवा के विपरीत परिस्थितियों में भी यह पूरी शान से लहराता रहे। इस अवसर की तैयारी में सेना का सहयोग भी लिया गया, जिससे समारोह और अधिक सटीकता व सुरक्षा के साथ सम्पन्न हुआ।

इससे पहले राम मंदिर में पीएम मोदी ने मोहन भागवत के साथ पहली बार रामदरबार में पूजा और आरती की। रामलला के दर्शन किए। PM रामलला के लिए वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सप्त ऋषियों के भी दर्शन किए, भगवान शेषावतार लक्ष्मण की पूजा की और जलाशय भी देखा।

इससे पहले PM मोदी ने साकेत कॉलेज से रामजन्मभूमि तक करीब डेढ़ किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए और जगह-जगह महिलाओं ने उनका स्वागत किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *