मनोरंजन

राम गोपाल वर्मा ने मनोज बाजपेयी के साथ किया नई फिल्‍म का ऐलान, हॉरर के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का

राम गोपाल वर्मा ने मनोज बाजपेयी के साथ किया नई फिल्‍म का ऐलान, हॉरर के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का

Manoj Bajpayee New Movie: बॉलीवुड एक्‍टर मनोज बाजपेयी जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन राम गोपाल वर्मा करेंगे और उन्‍होंने ने ही सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। निर्देशक ने इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया है। इस फिल्म में वह मनोज बाजपेयी के साथ काम करेंगे। मनोज बाजपेयी पहले राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’, ‘शूल’ और ‘कौन’ में काम कर चुके हैं।

राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि वह और मनोज बाजपेयी एक बार फिर साथ आ रहे हैं। वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में साथ में काम करेंगे। निर्देशक ने बताया है कि उनकी फिल्म का टाइटल ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ है। फिल्म की टैगलाइन होगी ‘आप मरे हुए को नहीं मार सकते।’ राम गोपाल वर्मा ने लिखा ‘हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, पॉलिटिकल ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर्स सब फिल्मों पर काम किया है, लेकिन हॉरर कॉमेडी पर कभी काम नहीं किया है।’

क्या होगी फिल्म की स्टोरी?

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की स्टोरी के बारे में बताया है- ‘जब हम डरे हुए होते हैं तो पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन जब पुलिस डरी हुई होगी तो वह किसके पास जाएगी? एक हादसे के बाद, एक पुलिस स्टेशन एक भूतिया स्टेशन बन जाता है। इससे सभी पुलिसकर्मी भूतों से बचने के लिए भागते हैं।’

बता दें कि मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा के साथ कई फिल्मों में काम किया है। वह एक दूसरे के साथ आठ साल बाद काम करेंगे। दोनों ने साल 2017 में ‘सरकार 3’ में काम किया था। राम गोपाल वर्मा की वजह से ही मनोज बाजपेयी के करियर में उछाल आया। सन् 1998 में आई उनकी फिल्म ‘सत्या’ को लोगों ने खूब पसंद किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *