Raksha Bandhan 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा इस साल भी दे दिया है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रक्षाबंधन पर लखनऊ से छोटे शहरों के लिए 200 से ज्यादा अतिरिक्त बसें चलेंगी। साथ ही 18 अगस्त की रात से 19 अगस्त की रात तक महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा इस साल भी मिलेगी।
कैसरबाग से सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बहराइच, बलरामपुर के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। चारबाग अड्डे से कानपुर, रायबरेली, मौरावां, फतेहपुर, अयोध्या, ऊंचाहार व आलमबाग अड्डे से वाराणसी, प्रयागराज के लिए बसें मिलेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि जिन रूटों पर अधिक यात्री होंगे, उन पर बसों की संख्या ज्यादा रहेगी। भीड़ की निगरानी के लिए यातायात निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।
आपको याद दिला दें कि महिलाओं के लिए मुफ्त में सफर का कोई नया फैसला नहीं हैं। हर रक्षाबंधन के अवसर पर सरकार बहनों के लिए बस सेवा फ्री करती है, जिससे बहनों अपने भाईयों के पास जाकर राखी बांधने में कोई समस्या न हो।