लखनऊ: राजधानी में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शॉल देकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही उन्हें अटल जी की प्रतिमा और अटल जी की पुस्तक भी भेंट की गई। कार्यक्रम में विधायक नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। दोनों अतिथियों ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी की स्मृतियों को याद करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि अटल जी किसी भी तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने की क्षमता रखते थे। उन्होंने पाकिस्तान की एक घटना का जिक्र भी किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि एक बार पाकिस्तान में अटल जी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे। वहां पर एक महिला मे अटल जी से कहा कि मैं आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं। लेकिन शर्त यह है कि आप मुझे मुंह दिखाई में कश्मीर दें तो। इस पर अटल जी ने हंसते हुए कहा कि मैं भी आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन दहेज में पूरा पाकिस्तान दे सकें तो। इसके बाद वहां पर लोग हंसने लगे।
#WATCH | Lucknow: Defence Minister Rajnath Singh and Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath attended the Atal Yuva Mahakumbh organised at the KD Singh Stadium on the occasion of the birth anniversary of 'Bharat Ratna' Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/jJpzN4k0VI
— ANI (@ANI) December 24, 2024
एक वोट से गिरी सरकार तो अटलजी ने दिया अद्भुत भाषण: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपनी स्मृतियों को साझा करना चाहूंगा। उन्होंने कहा वह अद्भुत व्यक्ति थे। एक बार उनसे एक व्यक्ति ने कहा कि आप जितने अच्छे वक्ता हैं, उतने दृढ़ नहीं दिखाई देते। इस पर अटलजी ने कहा कि क्या आपको यह मालूम नहीं है कि मैं अटल हूं,अटल के साथ बिहारी भी हूं।
राजनाथ सिंह ने कहा कि 1 वोट से उनकी सरकार गिरी थी तो उन्होंने अद्भुत भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी सरकार बचाने के लिए किसी पार्टी को तोड़कर सरकार नहीं बनाऊंगा। सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, पार्टियां बिगड़ेंगी, लेकिन यह देश रहना चाहिए। इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए। यह शब्द श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के थे।
कार्यक्रम में दिखी कुंभ महोत्सव की छवि: योगी
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन हो रहा है। हम सब जानते हैं कि यह भारत की पहचान है। भारत के सनातन आधार में और उसके महान समागम का दृश्य हमें 13 जनवरी से 26 फरवरी में प्रयागराज में देखने को मिलेगा। उसी की एक झांकी आज यहां पर प्रशासन के साथ मिलकर के यहां के लोकप्रिय जनप्रतिनिधियों ने माननीय रक्षा मंत्री जी के सामने दिया है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं का है। हमारे युवा बच्चों का है, युवा ऊर्जा का प्रतीक कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम अच्छे ढंग से होगा और मुझे प्रसन्नता है कि मौसम की परवाह किए बिना आपने अपने भाव के साथ अटल जी की स्मृतियों को याद किया है।
सीएम योगी ने किया रक्षा मंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह आयोजन अटल जी के प्रति प्रदेश और देश के अनुराग और प्रेम को व्यक्त करता है। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में आज यहां पर रक्षा मंत्री मौजूद हैं। उनका हृदय से स्वागत करता हूं। अभिनंदन करता हूं। मैं धन्यवाद देता हूं यहां के जनप्रतिनिधियों को जिन्होंने सभी संस्थाओं को एक मंच देकर के लखनऊ और देश के अंदर शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई दी।
खिलाड़ियों को सम्मान, छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह से ही भीड़ लगी रही। हल्की बूंदाबांदी की वजह कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। लखनऊ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अटल जी के विचारों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।