उत्तर प्रदेश, राजनीति

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे, OP Rajbhar ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे, OP Rajbhar ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी

OP Rajbhar News: सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. कैबिनेट मंत्री ने कहा की यह उनकी हताशा बोल रही है, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली हारे और बिहार भी हारेंगे. यह लोग अभी से मान गए हैं कि बिहार हार गए हैं, इस लिए अभी से माहौल बना रहे हैं कि हारने के बाद क्या बोलेंगे. ओपी राजभर ने कहा कि हम उदाहरण दे रहे हैं, 1952 में बाबा साहब महाराष्ट्र से चुनाव लड़े और कांग्रेस ने 78 हजार वोट चोरी करवाया था और बाबा साहब चुनाव हार गए.

मंत्री राजभर ने कहा, अगर कर्नाटक में वोट काटे गए, चुनाव आयोग ने गड़बड़ी की और सरकार किसकी बनी कांग्रेस की, अगर गड़बड़ी और चोरी वाली सरकार है कर्नाटक तो रिजाइन दे दो. कांग्रेस की सरकार थी बीजेपी चुनाव लड़ी 282 सीट जीती, यह लोग वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. अभी 2024 के चुनाव में अगर चोरी करते तो 240 जीतते चांप कर जाते 500 सीट, यह सब झूठ बोल रहे हैं ऐसा कुछ नहीं है, यह लोग एक एक शीगूफा छोड़ते हैं और भागते जाते हैं.

उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर सीएए है, जिसमें कहा गया मुसलमानों की नागरिकता छीनना चाहते हैं दो साल से ऊपर हो गए एक भी मुसलमान की नागरिकता गई क्या? फिर यह लोग बोले कि वक्फ कानून से मुसलमानों की संपत्ति छीन ली जाएगी. अब वह खत्म हो गया अब कोई नहीं चिल्ला रहा, अब यह वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तब कोई कमजोर प्रधान जीता तो उसको हरवा कर अपनी पार्टी का प्रधान जितवा दिए. जिला पंचायत जो जीता उस को हरवा दिया, वोट चोरी करके प्रमुख जितवा लिए. यही लोग वोट चोरी की बात बोल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *