उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ-कानपुर सहित पांच शहरों में बारिश, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

लखनऊ-कानपुर सहित पांच शहरों में बारिश, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार (24 दिंसबर) को मौसम अचानक बदल गया। सुबह कानपुर, आगरा, बरेली, लखनऊ और मेरठ में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज 35 जिलों में घने कोहरे और कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा।

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती घेरों से नमी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश के आसार है। सोमवार को अयोध्या एक बार फिर सबसे ठंडा शहर रहा। यहां का न्यूनतम तापमान आधा डिग्री गिरकर 5.5 डिग्री पहुंच गया। बलिया में सबसे अधिक कोहरा छाया रहा।

लखनऊ में रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश

राजधानी लखनऊ में देर रात से मौसम बदल गया है। बूंदाबादी के साथ बादल छा गए। धुंध और कोहरे का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 10 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है।

बादलों से बढ़ेगा रात का तापमान

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि समुद्रों और हिमालय पर मौसमी हलचल हैं। इनके असर से कानपुर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों पर बादल आ रहे हैं। बादलों के छाने से रात का न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है, जबकि दिन के तापमान में कमी आएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *