लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया। लखनऊ सहित आठ जिलों में आज जोरदार बारिश हुई। लखनऊ-बाराबंकी में सुबह साढ़े 7 बजे दिन में अंधेरा छा गया और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। लखीमपुर में 30 मिनट तक बारिश के साथ ओले गिरे। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।
पीलीभीत में देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। इससे सड़कों पर सफेद चादर बिछ गई। सोमवार शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में बांदा सबसे गर्म रहा, जहां पारा 46.4°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज 39 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
क्यों बदला मौसम?
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे यूपी में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। ओले भी गिरने की संभावना है। लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी की नमी से मौसम बदला है। यूपी में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है। बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी लिए हुए पूर्वा हवा आ रही है। इससे लू का असर कुछ जिलों में कम पड़ सकता है। हालांकि, अगले 3-4 दिन बाद दोबारा तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस महीने के आखिरी तक पारा 47 डिग्री पार जाने का अनुमान है।
अगले 2 दिन मौसम कैसा रहेगा
21 मई- पूरे यूपी में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। ओले भी गिरने की संभावना है।
22 मई- यूपी में बारिश की संभावना है। कहीं हल्की तो कहीं जोरदार बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवा चलेगी।