पहलगाम/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीनगर में पहलगाम हमले में घायल लोगों और उनके परिजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हरा देंगे। हर भारतीय एकसाथ है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं यहां हालात देखने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने हमले की निंदा की है। उनका देश को पूरा समर्थन है। मैंने घायल लोगों से मुलाकात की। जिन्होंने भी अपने परिवार का सदस्य खोया है, उन सबके साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
राहुल बोले- आतंकी कुछ भी कर लें, हम उन्हें हरा देंगे
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमने कल सरकार के साथ मीटिंग की थी। पूरे विपक्ष ने एकजुट होकर हमले की निंदा की। हमने कहा कि सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसके साथ हैं। आतंकी घटना के पीछे यही मकसद था कि समाज को तोड़ा जाए, भाई को भाई के खिलाफ लड़ाया जाए। हर भारतीय एकसाथ हैं। आतंकी कितनी भी कोशिश कर लें, हम उन्हें हरा सकते हैं।
#PahalgamTerrorAttack | Srinagar, J&K: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "I came here to get a sense of what is going on and to help. The entire people of Jammu and Kashmir have condemned this terrible action, and they've fully supported the nation. I met one of… pic.twitter.com/CWBk1TNcEI
— ANI (@ANI) April 25, 2025
उमर अब्दुल्ला बोले- हम कभी सिंधु जल समझौते के पक्ष में नहीं थे
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में कहा कि भारत सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, हम कभी भी सिंधु जल समझौते के पक्ष में नहीं रहे हैं। हमारा हमेशा से मानना रहा है कि सिंधु जल संधि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए सबसे गलत दस्तावेज है।
#WATCH | Srinagar | #PahalgamTerroristAttack | On the decision of the Central government to suspend the Indus Water Treaty, J&K CM Omar Abdullah says, "The government of India has taken some steps. As far as J&K is concerned, we have never been in favour of the Indus Water… pic.twitter.com/2VG6fpxarh
— ANI (@ANI) April 25, 2025
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की कि वे अपने-अपने राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें वापस भेजें। वहीं, हमले के 3 दिन बाद सेना ने बड़ा एक्शन लिया। जम्मू-कश्मीर के त्राल और अनंतनाग के बिजबेहरा में 2 लश्कर आतंकियों के यहां सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान दोनों के घरों में रखा एक्सप्लोसिव ब्लास्ट हो गया। धमाके में आसिफ शेख और आदिल ठोकेर के घर पूरी तरह तबाह हो गए।
बांदीपोरा में एक और आतंकी ढेर
इधर, बांदीपोरा में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। 2 जवान भी घायल हैं। पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर फायरिंग की थी। हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए थे। 10 से ज्यादा घायल हैं।
जम्मू-कश्मीर LG ने विधायकों को जारी किया समन
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 अप्रैल को विधानसभा के विशेष सत्र के लिए समन जारी किया है। इसमें पहलगाम हमले और उसके बाद के हालात पर चर्चा होगी।
जम्मू स्थित इंटरनेशनल बॉर्डर सिविलियंस के देखने के लिए बंद
पहलगाम हमले के तनाव के चलते जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा सिविलियंस के देखने के लिए बंद कर दी गई है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने सुचेतगढ़ की ओक्त्रोई पोस्ट पर सिविलियन मूवमेंट फिलहाल रोक दिया है। सिविलियंस यहां (जीरो लाइन, इंटरनेशनल बॉर्डर) एक्टिविटी देखने पहुंचते हैं।