देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

राहुल गांधी ने कहा- चैम्पियंस मैदान से जवाब देते हैं, ओलंपिक में विनेश की जीत पर दी बधाई

राहुल गांधी ने कहा- चैम्पियंस मैदान से जवाब देते हैं, ओलंपिक में विनेश की जीत पर दी बधाई

नई दिल्‍ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पेरिस ओलिंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट की फाइनल में एंट्री पर उन्हें बधाई दी है। साथ ही केंद्र सरकार की आलोचना भी की। राहुल ने कहा कि आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशायी पड़ा था, जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत पर सवाल खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं। बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।” उन्‍होंने अंत में हैशटैग के साथ लिखा- गो फॉर गोल्ड।

जयराम ने पूछा- क्या नॉन-बायोलॉजिकल PM विनेश को कॉल करेंगे?

कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने भी विनेश फोगाट की जीत को लेकर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, “विनेश का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे? इससे भी जरूरी यह है कि क्या प्रधानमंत्री उस शर्मनाक घटना के लिए माफी मांगेंगे, जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने उनके साथ घिनौना व्यवहार किया था?”

फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं विनेश

विनेश फोगाट 50kg वेट कैटेगरी के फाइनल में पहुंच गई हैं। ओलिंपिक के इतिहास में पहली बार भारत की महिला पहलवान फाइनल में पहुंची है। वे बुधवार (7 अगस्त) को रात 10 बजे के बाद अमेरिका की सारा एन हिल्डरब्रांट से गोल्ड मेडल मुकाबला खेलेंगी।

फाइनल में पहुंचने के लिए विनेश ने मंगलवार (6 अगस्त) को एक ही दिन में दुनिया की 3 बड़ी महिला पहलवानों को हराया। सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से हराया। इससे पहले उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *