उत्तर प्रदेश, राजनीति

राहुल गांधी ने जारी किया हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात का वीडियो, लिखा- एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए

राहुल गांधी ने जारी किया हाथरस पीड़ित परिवार से मुलाकात का वीडियो, लिखा- एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए

नई दिल्‍ली: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 12 दिसंबर को उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिला पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले में बेटी के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्‍होंने 14 दिसंबर को बहुचर्चित चंदपा की बेटी के मामले को लोकसभा में उठाया और यूपी सरकार को घेरा था।

अब मंगलवार (17 दिसंबर) को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जारी किया। इसमें परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया है।

राहुल गांधी ने लिखी ये बात

वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा- “हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर जरूरी सहायता देंगे।”

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *