फतेहपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को रायबरेली मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित हरिओम वाल्मीकि के परिवार से फतेहपुर में मुलाकात की। उन्होंने 25 मिनट तक माता-पिता, भाई और बहन से बातचीत की। बाहर निकलने पर उन्होंने कहा कि परिवार को घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद ने कहा, आज सुबह सरकार ने परिवार को मुझसे न मिलने की धमकी दी। जबरन वीडियो बनवाया। इसकी जानकारी परिवार ने मुझे दी। परिवार मुझसे मिले या न मिले, यह जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी यह है कि जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ एक्शन हो।
हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने बताया कि सरकार की तरफ से उन्हें धमकाया गया है।
पीड़ित परिवार से कहा गया कि वो वीडियो में यह कहें कि राहुल गांधी हमारे परिवार से मुलाकात न करें।
लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि पीड़ितों का परिवार मुझसे मिलता है या नहीं, जरूरी बात यह है कि ये लोग… pic.twitter.com/Z8BOd9iJIt
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
मंत्री असीम बोले- हरिओम के भाई को भी नौकरी दी जाएगी
यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने कहा, हरिओम के भाई को नौकरी दी जा रही है। कुल 13.50 लाख रुपए पीड़ित परिवार को दिए गए हैं, जिसमें से 6.95 लाख रुपए हरिओम के माता-पिता को और बाकी राशि उनकी पत्नी को दी गई।
दरअसल, राहुल के पहुंचने से करीब एक घंटे पहले हरिओम के भाई शिवम वाल्मीकि ने परिवार के साथ वीडियो जारी किया था। उन्होंने कहा था, राहुल गांधी राजनीति करने न आएं। हम सरकार से संतुष्ट हैं। बता दें कि 02 अक्टूबर को फतेहपुर के हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। 04 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं।
राहुल गांधी की पोस्ट
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
बहन-पिता को गले लगाया, मां फफक पड़ीं
राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से उन्होंने सड़क मार्ग से फतेहपुर आए। मुलाकात के दौरान राहुल कुर्सी पर बैठकर परिवार से बात कर रहे थे, तभी हरिओम की मां फफक पड़ीं। राहुल ने उन्हें मदद का भरोसा दिया।
वहीं, हरिओम की बहन राहुल को देखकर रोने लगी। इसके बाद राहुल ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। राहुल ने पिता से हालचाल पूछा, तो वे भावुक हो गए और हाथ जोड़कर रोने लगे। राहुल ने उनके हाथ पकड़कर उन्हें दिलासा दी। फिर उन्हें भी गले लगा लिया।
राहुल बोले- हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका दर्द और दुख सुना।
कांग्रेस पार्टी और मेरा प्रयास है कि हम जो मदद कर सकते हैं, हम करेंगे। देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां मौजूद रहेगी। हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे।’
परिवार को घर में बंद करके रखा गया, उन्हें डराया जा रहा
कांग्रेस सांसद ने कहा, कुछ दिन पहले हरियाणा में दलित IPS अफसर ने आत्महत्या की थी। मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं। अपराध इस परिवार ने नहीं किया, बल्कि अपराध इनके खिलाफ किया गया। ऐसा लग रहा है कि यह लोग अपराधी हैं। इन्हें घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है। ये लोग केवल न्याय मांग रहे हैं। हमारे बेटे, हमारे भाई को मारा गया है। उसकी हत्या की गई है।
बीते दिनों हरियाणा में एक दलित अधिकारी ने आत्महत्या कर ली थी। मैं वहां गया था और आज मैं यहां हरिओम जी के परिवार से मिलने आया हूं।
हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने अपराध नहीं किया। बल्कि इस परिवार के खिलाफ अन्याय हुआ है, लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि ये अपराधी हैं।
इस परिवार को… pic.twitter.com/ygpFspM62d
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
पूरे देश में दलितों के खिलाफ अत्याचार, हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए। आज सुबह सरकार ने परिवार को मुझसे न मिलने की धमकी दी।
हम हर संभव मदद करेंगे
राहुल ने कहा, परिवार मुझसे मिले या न मिले, यह जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी बात यह है कि ये लोग अपराधी नहीं हैं। इन्होंने कोई गलती नहीं की है। अपराधी दूसरे लोग हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका दर्द और दुख सुना। कांग्रेस पार्टी और मेरा प्रयास है कि हम जो मदद कर सकते हैं, हम करेंगे।
बहन को मिला नर्स की नौकरी का जॉइनिंग लेटर
इससे पहले सरकार ने हरिओम की बहन कुसुम को संविदा पर नर्स की नौकरी का ऑफर लेटर दिया। उन्हें फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया है। बहन ने कहा, मुझे जॉइनिंग लेटर मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं।