दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद, बस और ट्रेनें नहीं चल रही; हाईवे भी जाम

किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद, बस और ट्रेनें नहीं चल रही; हाईवे भी जाम

चंडीगढ़: फसलों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) का गारंटी कानून सहित 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे से 140 जगह पर हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम किए हैं। इनमें अमृतसर-दिल्ली, अमृतसर-जम्मू और फिरोजपुर हाईवे समेत अन्य रोड शामिल हैं।

किसानों के समर्थन में कई जगह बाजार के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। हालांकि लुधियाना का चौड़ा बाजार खुला है​​​​। बसें और ट्रेनें न चलने से लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ा रहा है। आठ राज्यों में 576 रूट पर चलने वाली बसों के पहिए थमे हुए हैं। वहीं, बाहरी राज्यों से भी पंजाब में बसें नहीं आ रही हैं।

रेलवे ने रद्द कीं 167 ट्रेन

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत समेत कुल 167 ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे स्टेशनों पर UP, पुणे, बिहार और कोलकाता समेत अन्य राज्यों के यात्री परेशान दिखे। कई यात्रियों ने तो ट्रेन कैंसिल होने पर होटल में रूम बुक किए। लुधियाना में रोकने पर लोगों और किसानों में बहस हो गई। इस दौरान किसानों ने लोगों को कहा कि हमारा साथ दीजिए। वहीं जालंधर में दूल्हे ने गाड़ी से उतरकर किसानों के धरने में किसान मजदूर एकता का झंडा थामा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए थे।

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम

लुधियाना के खन्ना में किसानों ने बाजारों का चक्कर लगाने के बाद दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर जाम लगाया। यहां पंजाब बंद को समर्थन मिल रहा है। सभी बाजार बंद हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *