बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने हाल ही में बचपन में गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का खुलासा किया। उन्होंने इस विषय पर खुलकर बात करते हुए यह भी बताया कि बीमारी ने उनके जीवन को किस तरह से प्रभावित किया।
निक जोनस ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी बचपनन की बीमारी के बारे में बताया। उन्होंने बीमारी से जूझने और इससे निकलने की अपने सफर को दिखाने के लिए एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरों का सहारा लिया। निक ने लिखा, ‘13 साल की उम्र में टाइप 1 डायबिटीज का पता चलने के बाद, ऐसा लगा जैसे कोई मेरे सपनों के दरवाजे बंद कर रहा है। अब, ब्रॉडवे स्टेज पर वापस कदम रखते हुए, मैं चाहता हूं कि मैं वापस जाऊं और अपने बचपन वाले निक को बता सकूं कि सब कुछ मेरी कल्पना से भी बेहतर हो रहा है।’
प्रियंका ने निक की पोस्ट पर किया रिएक्ट
वहीं, प्रियंका चोपड़ा जोनस ने निक की पोस्ट पर एक लवस्ट्रक इमोजी के साथ टिप्पणी की। इससे पहले एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि कैसे उन्होंने और प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी को भी समझाया है कि निक को अपने ब्लड शुगर को कम करने के लिए समय की जरूरत होती है। उन्होंने कहा था, ‘हमारी बेटी के घर आने के बाद कई दिनों तक मेरा ब्लड शुगर कम रहा। दूसरी ओर, उसे मेरे ध्यान की जरूरत थी और यह अनुभव करना बहुत ही नया था।’
प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा, साउथ के निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा प्रियंका के पास इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ है। अभिनेत्री ‘द ब्लफ’ में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगी। उनके पास वेब सीरीज ‘सिटाडेल 2’ भी है।