Entertainment Desk: बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कुछ ही दिन पहले अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में खत्म की है, जिसकी जानकारी प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरों के साथ साझा की थी। प्रियंका की फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग अब ऑस्ट्रेलिया में खत्म हो चुकी है और अब वह, निक और मालती अपने घर लॉस एंजिल्स वापस लौट आए हैं।
एयरपोर्टस पर तीनों की शानदार तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह डैडी की बेटी है और उसकी मां की दुनिया है।” एक और यूजर ने लिखा, “मां और पापा की दुनिया” एक प्रशंसक ने लिखा, “मुझे यह परिवार बहुत पसंद है” एक और प्रशंसक ने लिखा, “सुंदर परिवार”। प्रियंका, निक और मालती की इन तस्वीरों पर लगातार प्रशंसकों के कमेंट्स आ रहे हैं, जो अब थमते नजर नहीं आ रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने सीरीज से अपना पहला लुक भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके अलावा प्रियंका एकशन थ्रिलर फिल्म ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा, कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतन नायडू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।