एंटरटेनमेंट डेस्क: भारतीय सेना और ऑटिज्म पर आधारित अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की खास स्क्रीनिंग शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में हुई। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट भी शामिल हुई, जिनमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी, करण टेकर और शुभांगी दत्त शामिल थे। फिल्म देखने के बाद राष्ट्रपति ने तालियां बजाकर फिल्म की तारीफ की।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्पेशल स्क्रीनिंग की फोटोज शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यह हमारे लिए गर्व का सबसे बड़ा पल था कि देश की राष्ट्रपति और भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर ने हमारी फिल्म देखी और अंत में उसकी सराहना की। यह एक सपना सच होने जैसा था। एक डायरेक्टर के तौर पर देश के सबसे बड़े पद से ऐसा समर्थन मिलना मेरे लिए सच में कुछ भी हो सकता है वाला पल है। राष्ट्रपति ने साबित कर दिया कि हमारी फिल्म की टैगलाइन अलग है पर कम नहीं बिल्कुल सही है।’
HON. PRESIDENT OF INDIA WATCHES #TANVITHEGREAT:
It was an ultimate moment of pride for us to have the President and the Supreme Commander of the Indian Armed Forces Smt. Droupadi Murmu ji watch our film! And to witness her applauding the film at the end was a dream come… pic.twitter.com/dGK3JpNlS0— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2025
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में इंडियन कलाकारों के अलावा कुछ इंटरनेशनल कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर, नासिर, अनुपम खेर और इयान ग्लेन अहम रोल निभा रहे हैं। फिल्म से ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी और साउंड डिजाइनर रेसुल पूकुट्टी भी जुड़े हैं। फिल्म को जापान के सिनेमेटोग्राफर केइको नाकाहारा ने शूट किया है।
President Droupadi Murmu watched the film 'Tanvi The Great' at the Rashtrapati Bhavan Cultural Centre. The film gives the message of inclusion through the story of a young autistic girl who fulfills her dream with resolve and resilience. Shri Anupam Kher, the director of the film… pic.twitter.com/YPh28acfdN
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 11, 2025
‘तन्वी द ग्रेट’ को अनुपम खेर स्टूडियोज एनएफडीसी के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म के ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन का जिम्मा रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और अनिल थडानी की कंपनी एए फिल्म्स संभाला रही हैं। हाल ही में फिल्म को कान में दिखाया गया था, जहां इस खूब सराहा गया।