The Roshans: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने बुधवार (4 नवंबर) को ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक खास डॉक्यू-सीरीज की घोषणा की। इस सीरीज में दर्शकों को रोशन परिवार की बहुप्रसिद्ध सिनेमा यात्रा को करीब से जानने का मौका मिलेगा। साथ ही, इसमें तीन पीढ़ियों का योगदान और परिवार के सदस्यों की कहानियां शामिल होंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब रोशन परिवार अपने जीवन के निजी और सिनेमा के प्रति उनके समर्पण को लोगों के साथ साझा करेगा।
नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और अविस्मरणीय पल लाने वाले परिवार के साथ एक गहरे सफर पर चलें। ‘द रोशंस’ जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर।” इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन नजर आ रहे हैं।
A profound journey through legacy and love with the family that brought music, magic, and unforgettable moments to Hindi cinema 🎬
Watch The Roshans, coming soon, only on Netflix. #TheRoshansOnNetflix @iHrithik #RajeshRoshan @RakeshRoshan_N #ShashiRanjan pic.twitter.com/bDRCSqTJfx— Netflix India (@NetflixIndia) December 4, 2024
सीरीज में दिखेगा रोशन परिवार का योगदान
यह डॉक्यू-सीरीज रोशन परिवार के सिनेमा में योगदान और उनके अनुभवों को प्रदर्शित करेगी। इस सीरीज का केंद्र रोशन लाल नागरथ होंगे, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा की दिशा को प्रभावित किया। उनके योगदान के बाद उनके परिवार के सदस्यों- राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन ने भी हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रोशन परिवार ने इस साझेदारी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी कहानियां साझा करने के लिए उत्साहित हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपनी यात्रा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं, और यह हमारे लिए सम्मान की बात है।” डायरेक्टर शशि रंजन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, “रोशन परिवार की दुनिया में कदम रखना और उनके इतिहास को प्रस्तुत करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।”
वॉर में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म ‘वार 2’ में नजर आएंगे, जिसमें कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है, खासकर फिल्म के एक्शन सीन को लेकर। हाल ही में खबर आई है कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्टंट डायरेक्टर्स को टीम में शामिल किया गया है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर इस सीन की शूटिंग दिसंबर में मुंबई के विभिन्न लोकेशन्स पर करेंगे।