उत्तर प्रदेश, राजनीति

पुलिस ने मुझे ईदगाह आने से रोका, ये धमकी और तानाशाही है; अखिलेश का भाजपा पर निशाना   

पुलिस ने मुझे ईदगाह आने से रोका, ये धमकी और तानाशाही है; अखिलेश का भाजपा पर निशाना   

लखनऊ: राजधानी में सोमवार (31 मार्च) को कड़ी सुरक्षा में ईद की नमाज हो रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव लखनऊ ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने नमाजियों को ईद की बधाई दी। अखिलेश ने कहा कि पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका। बड़ी मुश्किल से यहां आ सका हूं। रास्ते में कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं की गई। आधे घंटे तक मेरी फ्लीट रोकी गई। मैंने वजह पूछी तो किसी अफसर के पास कोई जवाब नहीं था। ये धमकी है, तानाशाही है। आज सबसे बड़ा खतरा देश के संविधान को है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि इतनी बैरिकेडिंग कभी नहीं की गई थी। पुलिस ने मुझे यहां आने से रोका, बड़ी मुश्किल से मैं आया हूं। किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। आधे घंटे तक मेरी फ्लीट रोकी गई। यह धमकी है, तानाशाही है कि दूसरे धर्म के लोगों के त्योहार में शामिल नहीं हो सके। आज सबसे बड़ा खतरा देश को संविधान से है। हमारा देश बहुत बड़ा है, सदियों से हम लोग मिलकर रहते आ रहे हैं। हमने लोगों के साथ एक-दूसरे का समय बिताया है।

फरार आईएएस सीएम आवास में छुपा है

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग सांड और गाय की गिनती नहीं बता पा रहे। बीजेपी लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है। भ्रष्टाचार और घोटाला इस सरकार में है। एक आईएएस अधिकारी फरार है। मैं तो कहूंगा वह अधिकारी सीएम आवास में छुपा है। ममता बनर्जी सही कह रही हैं, बिहार और बंगाल में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है। मैं चाहता हूं कि सीएम बिहार जाएं।

हम सब गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को मैं आज बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। ईद का त्योहार हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सब गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें। यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां पर अलग-अलग धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग एक साथ मिलकर रहते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *