उत्तर प्रदेश, राजनीति

PM Modi का वाराणसी दौरा, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

PM Modi का वाराणसी दौरा, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के वाराणसी दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। पीएम मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। इससे पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल, यूपी कांग्रेस ने वोट चोरी को लेकर आज वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था। इसके चलते देर शाम पुलिस अलर्ट हो गई। लखनऊ के होटल में सो रहे अजय राय के कमरे में पुलिस घुस गई। अजय राय ने विरोध जताया। इंस्पेक्टर पर भड़क गए। उन्होंने पूछा कि इतनी रात क्यों आए? ये आने का समय नहीं है। गलत समय पर आप आए हैं।

PM Modi का वाराणसी दौरा, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

वाराणसी में चार घंटे रहेंगे पीएम मोदी

पुलिस ने कांग्रेस अध्यक्ष को उनके होटल में रुकने और काशी नहीं जाने की बात कही। हालांकि, कुछ देर की बातचीत के बाद अजय राय ने सभी को कमरे से बाहर कर दरवाजा बंद कर लिया। पीएम मोदी 4 घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान मॉरीशस PM के साथ होटल ताज में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

मॉरीशस PM शाम को नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। जहां गंगा आरती देखेंगे। PM रामगुलाम के सम्मान में योगी सरकार ने शाम को होटल ताज में डिनर रखा है। 12 सितंबर को मॉरीशस के PM बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। जहां रामलला का आशीर्वाद लेंगे।

पीएम मोदी और मॉरीशस PM लंच में खाएंगे बनारसी खाना

पीएम मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री लंच में खास बनारसी व्यंजनों का स्वाद लेंगे। इसमें पूरी-कचौड़ी, लिट्टी-चोखा, लस्सी, पोहा, ठंडाई, दाल-चावल, आलू भुजिया, खिचड़ी समेत कई पकवान शामिल हैं।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अपराजिता सोनकर ने कहा कि वाराणसी पीएम मोदी काशी के लाल हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है। जब भी वह आते हैं, हम सभी बहनों को उत्साह 100 गुना बढ़ जाता है। हम सभी बहनें उनके स्वागत में जुटी हुई हैं।

मंत्री दयाशंकर मिश्रा बोले- पीएम के आने से काशी का विकास हुआ

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि दुनिया में मॉरीशस को दूसरा भारत माना जाता है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम का कल काशी में आगमन हो चुका है। आज प्रधानमंत्री मोदी काशी आ रहे हैं। काशी देश की सांस्कृतिक राजधानी है। मोदी जी के आने के बाद से काशी नगरी का जो विकास हुआ है, दुनिया उसको देखना चाहती है। आज उनके बीच में वार्ता होनी है। निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ता मिलेगी।

भाजपा विधायक बोले- कार्यकर्ता ही नहीं, युवा-व्यापारी भी उत्साहित

भाजपा विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा- आज केवल कार्यकर्ता ही नहीं, बल्कि युवा और आम जनता भी काशी के सांसद और प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए गोलघर कचहरी चौराहे पर मौजूद हैं। उन्होंने जो जीएसटी में कटौती की है, उससे व्यापारियों में उत्साह है।

PM Modi का वाराणसी दौरा, कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत 12 से अधिक कार्यकर्ता हिरासत में

पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उनके हाथ में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था- वोट चोर, गद्दी छोड़। इसके बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे समेत 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को सरदार पटेल धर्मशाला लाया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *