उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

पीएम मोदी का असम-बंगाल दौरा आज, बोले- बंगाल के लोग TMC के कुशासन से परेशान  

पीएम मोदी का असम-बंगाल दौरा आज, बोले- बंगाल के लोग TMC के कुशासन से परेशान  

कोलकाता/गुवाहटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (20 दिसंबर) को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इससे पहले उन्होंने बंगाल की ममता सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- पश्चिम बंगाल के लोगों को केंद्र सरकार की कई स्कीमों का फायदा मिल रहा है, लेकिन वे तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से परेशान हैं। बंगाल में तृणमूल की जनता से लूटपाट और डराने-धमकाने की सारी हदें पार हो गई हैं, इसलिए आज BJP ही लोगों की एकमात्र उम्मीद है।

पीएम मोदी बंगाल में 3,200 करोड़ रुपये और असम में 15,600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे।

6 महीने में 5वीं बार बंगाल जा रहे मोदी

  • 29 मई को अलीपुरद्वार गए थे। यहां उन्होंने 32 मिनट तक भाषण दिया था।
  • 18 जुलाई को मोदी ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।
  • 22 अगस्त को कोलकाता मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था।
  • 14-15 सितंबर को कोलकाता में हुए सशस्त्र बल सम्मेलन में पहुंचे थे।
  • 20 दिसंबर को राणाघाट में जनसभा और प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन।

वे प्रोजेक्ट्स, जिनका उद्घाटन आज

  • पीएम मोदी सुबह 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में पहुंचेंगे। यहां वे नेशनल हाईवे-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का उद्घाटन करेंगे। यहां वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • उत्तर 24 परगना में NH-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किमी लंबी फोर-लेन की आधारशिला रखेंगे। इससे कोलकाता–सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी और सड़क से सफर का समय 2 घंटे कम हो जाएगा।
  • PM असम के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला प्रकृति-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसकी थीम बांस पर आधारित है।

TMC का प्रधानमंत्री मोदी को जवाब

TMC ने पीएम मोदी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- प्रधानमंत्री के बयान सही हैं कि बंगाल परेशान है, लेकिन इसकी वजह केंद्र सरकार है। केंद्र ने 2017-18 से 2023-24 के बीच बंगाल से GST और डायरेक्ट टैक्स के रूप में 6.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले, लेकिन राज्य का करीब 2 लाख करोड़ रुपये अब भी रोक रखा है।

एक और पोस्ट में TMC ने लिखा- केंद्र सरकार बार-बार बंगाल की संस्कृति, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक पहचान का अपमान कर रही है। लोगों को अपनी मातृभाषा बोलने पर बांग्लादेशी कहा जा रहा है, हिरासत में लिया जा रहा है और कुछ मामलों में गलत तरीके से देश से बाहर भी भेजा जा रहा है।

मोदी कल शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरगांव स्थित शहीद स्मारक में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। ये आंदोलन असम की पहचान बचाने और अवैध विदेशियों के खिलाफ हुआ था। इसके बाद वे नामरूप जाकर खाद प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और सभा को संबोधित करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के नामरूप में बीवीएफसीएल की नई अमोनिया-यूरिया खाद परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *