उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

पीएम मोदी की सेनाओं को खुली छूट, पाकिस्तानी मंत्री बोले- 36 घंटे में अटैक करेगा भारत

पीएम मोदी की सेनाओं को खुली छूट, पाकिस्तानी मंत्री बोले- 36 घंटे में अटैक करेगा भारत

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। पाक सेना ने लगातार छठी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। मंगलवार रात पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर बारामूला और कुपवाड़ा सेक्टर में फायरिंग की गई।

वहीं, सीजफायर उल्लंघन के बीच मंगलवार देर रात पाकिस्तान के आईटी मिनिस्टर अताउल्लाह तारड़ ने कहा कि भारत अगले 24 से 36 घंटे में पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। उन्होंने एक्स पर वीडियो जारी करके कहा कि हमारे पास हमले की पुख्ता जानकारी है। साथ ही कहा, पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट की पीड़ा को सही मायने में समझता है। हमने हमेशा आतंकवाद की निंदा की है।

पीएम मोदी ने सेनाओं को किया फ्री-हैंड

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सेनाओं को फ्री-हैंड दे दिया। उन्‍होंने तीनों सेना प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान के साथ डेढ़ घंटे हाई लेवल मीटिंग की। पीएम मोदी ने कहा कि सेना ही आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय तय करे।

आज कैबिनेट बैठक की करेंगे अध्‍यक्षता

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है। 23 अप्रैल को केवल सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी, जिसमें आतंकवादी हमले की निंदा की गई थी। 22 अप्रैल को पहलगाम की बायसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना पिछले 5 दिनों से नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने कल रात जम्मू के पर्गवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की।

जम्मू–कश्मीर के होटलों को एडवांस बुकिंग लौटाने के आदेश

कश्मीर डिविजनल कमिश्नर ने कश्मीर के सभी होटल, होम स्टे सहित दूसरी गेस्ट हाउस, हाउस बोट मालिक और दूसरे लोगों को टूरिस्टों की एडवांस बुकिंग अमाउंट वापस करने का निर्देश जारी किया है।

स्थानीय बोला- अखनूर में 10-12 राउंड गोलियां चलीं

अखनूर के पर्गवाल इलाके के रहने वाले अंकुर सिंह ने बताया, ‘रात को 10-12 राउंड गोलियां चलीं। भारतीय सेना ने भी जवाब दिया। 7-8 साल बाद यहां फिर से गोलीबारी हुई है। हम इसके आदी हैं, लेकिन अब अलर्ट पर हैं।’

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *