प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (5 फरवरी) को महाकुंभ आ रहे हैं। वह संगम में डुबकी लगाएंगे। साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं। मोदी करीब ढाई घंटे वह प्रयागराज में रहेंगे। पीएम के कार्यक्रम वाले इलाकों को SPG ने कब्जे में ले लिया है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम वाले क्षेत्रों को NSG, SPG ने कब्जे में ले लिया है। मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस, PAC और RAF के जवानों की तैनाती की गई है। गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर महाकुंभ मेले तक संदिग्धों की जांच की जा रही है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड के द्वारा सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
गंगा के घाटों की बढ़ाई गई सुरक्षा
गंगा के घाटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर महाकुंभ मेले तक संदिग्धों की जांच की जा रही है। PM का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक बमरौली एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। 54 दिन में PM का यह महाकुंभ का दूसरा दौरा है। 13 दिसंबर को मोदी प्रयागराज आए थे। महाकुंभ का कलश स्थापित किया था। मोदी के आगमन के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसलिए, PM बमरौली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से अरैल पहुंचेंगे। वहां से बोट से मेला क्षेत्र में आएंगे।
एसपी ट्रैफिक मेला अंशुमान मिश्रा ने बताया कि अरैल में PM के आने के दौरान कुछ देर के लिए VIP घाट जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य किसी तरह की डायवर्जन व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि, PM के दौरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। PM के दौरे से पहले CM योगी ने मंगलवार को महाकुंभ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।