कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (30 मई) को कानपुर दौरे पर रहेंगे। इसके लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। वह सीएसए ग्राउंड पर उतरेंगे। इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारियों को पूरा कर लिया है। लगभग एक घंटा वे कानपुर में रहेंगे। मोदी की जनसभा के लिए सीएसए ग्राउंड में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री योगी आज एक घंटा पांच मिनट शहर में रुककर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम का रोडमैप खींचेंगे। मेट्रो, पनकी-घाटमपुर पावर प्लांट व दक्षिण में सौ बेड के अस्पताल समेत 11 बड़ी परियोजनाओं के साथ ही और योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण को लेकर बात करेंगे। उन्हें अंतिम रूप देंगे। मोदी करीब 20,656 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
27 हजार सरकारी योजनाओं के लाभार्थी
पीएम मोदी की 30 मई को प्रस्तावित जनसभा को लेकर सीएसए मैदान में पंडाल लगभग तैयार हो गया है। इसके साथ ही यहां पर पुलिस व प्रशासन की टीमें मुस्तैद कर दी गई हैं। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार तैयारी परख चुके हैं। पीएम मोदी की जनसभा में 50 हजार लोगों को आना है। इसमें 27 हजार सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 11:30 बजे सुबह: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पर आगमन।
- 11:40 बजे: जनसभा स्थल पर आगमन व पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर निरीक्षण।
- 11:50 बजे: सीएसए मैदान से एचबीटीयू के लिए प्रस्थान।
- 11:55 बजे: संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय सभागार एचबीटीयू में आगमन।
- 11:55 से 12:25 बजे: पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक।
- 12:25 बजे: प्रस्थान संयुक्त आयुक्त उद्योग कार्यालय सभागार एचबीटीयू से।
- 12:30 बजे: आगमन सीएसए मैदान स्थित हेलीपैड पर।
- 12:35 बजे: सीएसए मैदान हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान।