नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की दो दिन की वर्कशॉप रविवार को शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान वे हॉल में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे। पीएम ने फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘संसद कार्यशाला में देशभर के सांसद साथियों और वरिष्ठ नेताओं से विचार साझा हुए। ऐसे मंच एक-दूसरे से सीखने और जनता की बेहतर सेवा के लिए बेहद अहम हैं।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान सांसदों ने जीएसटी स्लैब में बदलाव के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। वर्कशॉप में कुल 4 सत्र होंगे, जिनमें पार्टी के इतिहास, विकास और सांसदों की कार्यकुशलता बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसका मकसद उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले सांसदों को सही दिशा और 100% वोटिंग के लिए ट्रेनिंग देना है।
In our Party, platforms like ‘Sansad Karyashala’ are important because they are great forums to learn from each other and deliberate on how we can serve people even better. pic.twitter.com/m5zo4BEcUS
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2025
नौ सितंबर को होगा उप राष्ट्रपति का चुनाव
उप राष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा। इससे पहले 8 सितंबर को एनडीए सांसदों के लिए पीएम मोदी डिनर होस्ट करने वाले थे, लेकिन पंजाब सहित कई राज्यों में आई बाढ़ को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और हालात की समीक्षा बैठक लेंगे। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है।
2 दिन के ट्रेनिंग सेशन में क्या-क्या?
ट्रेनिंग सेशन में सांसदों को बैलट पेपर पर सही निशान लगाने, चुनाव अधिकारी की ओर से दिया गया पेन का इस्तेमाल करने और बैलट पेपर को सही तरीके से मोड़कर बॉक्स के अंदर डालने की जानकारी दी जाएगी, जिससे वोट अमान्य न हों।
दरअसल, गुप्त मतदान में पार्टी व्हिप लागू नहीं होता है। ऐसे में NDA का फोकस क्रॉस वोटिंग रोकने और अवैध वोटों को कम करने पर है। उप राष्ट्रपति चुनाव की काउंटिंग भी 9 सितंबर को होगी।
एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार
NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला I.N.D.I.A कैंडिडेट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी से होगा। रिटायर्ड जस्टिस रेड्डी आंध्रप्रदेश से, जबकि सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दरअसल, उप राष्ट्रपति का चुनाव जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा देने की वजह से हो रहा है। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त, 2027 तक था।