उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Rajasthan के जैसलमेर-पोकरण में पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम, बॉर्डर के गांव खाली; चार एयरपोर्ट बंद और ट्रेन कैंसिल

Rajasthan के जैसलमेर-पोकरण में पाकिस्तान के ड्रोन हमले नाकाम, बॉर्डर के गांव खाली; चार एयरपोर्ट बंद और ट्रेन कैंसिल

जयपुर/जैसलमेर/बाड़मेर: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान में पांच सैन्य ठिकानों पर अटैक किया। आखिरी बार राजस्थान में सन् 1971 में पाक ने बमबारी की थी। हालांकि, बुधवार और गुरुवार रात ड्रोन से की गई हमले की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए गए।

सतर्कता के चलते गुरुवार रातभर 6 जिलों में ब्लैकआउट रहा। सरहदी जिलों वाले एयरपोर्ट भी बंद किए गए हैं। बाड़मेर में 4 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी। वहीं, जैसलमेर में 2 ट्रेन को आंशिक रद्द किया गया है। राजस्थान सरकार ने बॉर्डर के एरिया वाले जिलों में कई विभागों में खाली पदों पर रातोंरात पोस्टिंग की है। कई गांव भी खाली कराए गए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात एक हाईलेवल मीटिंग भी की।

राजस्थान में पाकिस्तान ने दो बार की हमला की कोशिश

पहला: 7-8 मई की दरमियानी रात को उत्तरलाई, नाल और फलोदी एयरबेस पर मिसाइल दागी, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने हवा में ही नष्ट कर दिया।

दूसरा: गुरुवार (8 मई) की रात 9 बजे के करीब जैसलमेर-पोकरण के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया गया। इन्हें भी हवा में ही मार गिराया गया। यह स्वार्म हमला था, यानी ड्रोन के झुंड के साथ अटैक किया गया था।

हालात को देखते हुए जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, पाली में ब्लैकआउट रहा। जैसलमेर में रात 9 से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। श्रीगंगानगर में कॉलेज-कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया है। इधर, बॉर्डर से सटे इलाकों में मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 9 अधिकारियों को नियुक्त किया है। साथ ही बॉर्डर के नजदीकी जिलों में फायरमैन के खाली चल रहे सभी पदों को भर दिया गया है। राज्य के सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं।

भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े बड़े अपडेट

  • भारत-पा​किस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में स्कूलों में आगामी आदेश तक छुट्टियां कर दी गई हैं।
  • जोधपुर, बीकानेर,किशनगढ़ और जैसलमेर के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
  • बीकानेर और श्रीगंगानगर में आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है। कोटा में भी 7 जुलाई तक ड्रोन उड़ाने पर रोक रहेगी। बीकानेर में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है।
  • श्रीगंगानगर में कॉलेज और कोचिंग संस्थान भी आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।

सरकार ने जारी किया इमरजेंसी फंड

सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए हुई आपात बैठक में जिला कलेक्टर व अधिकारियों को नए निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सरकार ने बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए तत्काल 5-5 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।

बॉर्डर इलाकों में 9 आरएएस नियुक्त, 75 फायर ब्रिगेड भेजी

बॉर्डर से सटे इलाकों में मौजूदा हालातों को देखते हुए सरकार ने 9 आरएएस अधिकारियों को नियुक्त किया है। इनमें महेश चंद्र मान को SDM भणियाणा (जैसलमेर), प्रभजोत सिंह गिल SDM मूंडवा, लाखाराम- SDM पोकरण, संदीप चौधरी- SDM बज्जू (बीकानेर), कुणाल राहड़- SDM बीकानेर उत्तर, भरतराज गुर्जर- SDM फतेहगढ़, कविता गोदारा- सहायक कलेक्टर सीकर, रामलाल मीणा- SDM गडरा रोड (बाड़मेर) को नियुक्त किया है।

राजस्थान के बॉर्डर जिलों में फायरमैन के सभी रिक्त पद तत्काल भरे गए है। देर रात स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर रिक्त पदों पर पोस्टिंग की। इनमेंनगर परिषद आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, राजस्व अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन शामिल है। इन सभी को जल्द से जल्द जॉइनिंग के आदेश दिए है। वहीं, स्वायत्त शासन विभाग ने बीकानेर, श्रीगंगानगर,जैसलमेर,फलोदी, बाड़मेर और बालोतरा में अलग-अलग निकायों से 75 फायर ब्रिगेड को भिजवाने के आदेश दिए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *