नई दिल्ली: पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसके बाद भारत ने ऐहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सात राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। श्रीनगर, जम्मू, श्रीनगर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं।
भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 1000 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। सरकार महत्वपूर्ण संस्थानों, इमारतों और संवेदनशील इलाकों के लिए कुछ और कदम भी उठा सकती है। 11 बजे होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। आज देशभर की 244 जगहों पर मॉकड्रिल भी होनी है। यह एक्सरसाइज होगी या नहीं इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है।
एयर इंडिया का बयान
एअर इंडिया ने X पर बताया कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए सभी उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं। दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को अमृतसर से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। स्पाइसजेट और इंडिगो ने बताया है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, धर्मशाला और अमृतसर के एयरपोर्ट बंद हैं।
बीकानेर एयरपोर्ट की सभी फ्लाइ्टस कैंसिल
बीकानेर सिविल एयरपोर्ट से सारी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। सुबह फ्लाइट पकड़ने आए कई लोग वापस लौट गए। बीकानेर में सभी अफसरों/कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। सभी को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं।
कश्मीर यूनिवर्सिटी ने सभी एग्जाम कैंसिल किए
पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद श्रीनगर स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी में सभी एग्जाम कैंसिल कर दिए गए हैं। यूनिवर्सिटी ने कहा कि परीक्षाओं की नई तारीखें बाद में जारी की जाएंगी।
पंजाब के 4 जिलों के स्कूल बंद किए गए
पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर के सभी स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
जम्मू, राजौरी समेत 5 जिलों में आज स्कूल बंद
जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
#OperationSindoor | In view of the prevailing situation, all schools, colleges and educational institutions in Jammu, Samba, Kathua, Rajouri and Poonch will remain closed today: Divisional Commissioner Jammu
— ANI (@ANI) May 7, 2025
राजस्थान में बॉर्डर के जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर के जिले जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है। इन जिलों में एग्जाम भी चल रहे थे, जिन्हें फिलहाल टाल दिया गया है।
Jaisalmer, Rajasthan | Additional District Collector Parsa Ram says, "Holiday has been declared in all government and non-government schools of Jaisalmer district today."
— ANI (@ANI) May 7, 2025
इंडिगो की अपील- फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें
इंडिगो ने श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से आने-जाने वाली उड़ानें सस्पेंड कर दी है। एयरलाइंस ने सभी पैसेंजर्स से अपील की है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।
स्पाइस जेट ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल की फ्लाइट्स सस्पेंड की
स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर एयरपोर्ट को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। इन एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स के आने और जाने का समय प्रभावित हो सकता है। यात्रियों से अपील है कि वे अपनी यात्रा की योजना सोच-समझकर बनाएं और स्पाइसजेट की वेबसाइट पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें।
एअर इंडिया ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब-राजस्थान की फ्लाइट्स सस्पेंड कीं
एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी हैं। अमृतसर की ओर जा रही 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली की ओर मोड़ा गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए 011-69329333 / 011-69329999 हेल्पलाइन नंबर हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर की उड़ानें रद्द कीं
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन आने-जाने वाली उड़ानें 7 मई की दोपहर तक रद्द कर दी है। एयरलाइंस ने लिखा, ‘असुविधा के लिए खेद है। सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें। फ्लाइट से जुड़े अलर्ट और नोटिफिकेशन के लिए चैट विद टिया पर बात करें।’ हेल्पलाइन नंबर: +91 63600 12345
दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला बोली- बदला ले लिया
दिल्ली एयरपोर्ट पर लोग ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद प्रज्ञा ने न्यूज एजेंसी ANI को कहा, ‘यह अच्छा है कि भारत ने आतंकी हमले का बदला ले लिया। अब लोग समझ गए हैं कि हम मुंहतोड़ जवाब देंगे, क्योंकि हर कोई भाईचारे की बात करता है, लेकिन पाकिस्तानी इसे नहीं समझते, इसलिए उन्हें ऐसा जवाब देना जरूरी था।’
#WATCH | People at Delhi airport react to #OperationSindoor, Pragya says, "It's good that India avenged that (Pahalgam Terror attack). Now, people understand that we will give a befitting reply as everyone talks about brotherhood, but Pakistanis don't understand that, and hence… pic.twitter.com/PgIaBIs321
— ANI (@ANI) May 7, 2025