उत्तर प्रदेश, रोजगार

Operation Sindoor: रातभर दौड़ती रही यूपी पुलिस, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की यात्रा संबंधी एडवाइजरी

Operation Sindoor: रातभर दौड़ती रही यूपी पुलिस, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की यात्रा संबंधी एडवाइजरी

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात बन गए हैं। उत्‍तर प्रदेश में भी रेड अलर्ट है। ऐसे में रातभर पूरे प्रदेश में पुलिस सड़कों पर उतरी। होटलों, स्टेशनों, मंदिरों और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंग की गई। वाराणसी में 100 बाइकों पर 200 जवान सड़कों पर उतरे। भोर में बाबा काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के समय मंदिर के आसपास जवानों ने गश्त की।

ऐसी ही स्थिति मथुरा और अयोध्या में भी देखने को मिली। अयोध्या के राम मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश में आज पहला जुमा है। नमाजी मस्जिदों में भारतीय सेना के लिए दुआ करेंगे। इसके अलावा, लखनऊ के KGMU, SGPGI जैसे प्रदेश के बड़े मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Operation Sindoor: रातभर दौड़ती रही यूपी पुलिस, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की यात्रा संबंधी एडवाइजरी

नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा सख्‍त

नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा सख्त कर दी गई है। संदिग्धों की चेकिंग की जा रही है। डीजीपी प्रांत कुमार ने राज्य की सीमाओं पर पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए हैं। वरिष्‍ठ अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मध्य वायु कमान के 7 एयरफोर्स स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं, कारगिल वॉर में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपी चंद पांडेय ने कहा- ‘किसी सुहागिन का सिंदूर मिटता है तो कलेजा कांप उठता है। अब दया दिखाने का समय नहीं है। पाकिस्तान को पूरी तरह से मिट्टी में मिलाने का समय आ गया। हमारी सेना अब किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगी। आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारेगी।’

Operation Sindoor: रातभर दौड़ती रही यूपी पुलिस, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की यात्रा संबंधी एडवाइजरी

अयोध्या में आरटीओ ने ट्रांसपोर्टर को दिए निर्देश

देश की सीमा पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अयोध्या की आरटीओ प्रशासन ऋतु सिंह की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्टर्स, बस और ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई। इसमें किसी भी आपात स्थिति उत्पन्न होने की दशा में वाहनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गई और निर्देश दिए गए।

आपात स्थिति उत्पन्न होने पर राष्ट्र हित में सरकार/प्रशासन के निर्देश और आवश्यकता होने पर वाहनों को 2-3 घंटे के अंदर शॉर्ट नोटिस पर भी उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहें। वाहन चालकों और अपने वाहनों को भी इसके लिए तैयार रखें, क्योंकि आवागमन और माल ढोने में भारी वाहनों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

वाराणसी की मस्जिदों में आज भारतीय सेना की सफलता के लिए दुआ

आज जुमे की नमाज है। रातभर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात रहे। वाराणसी की मस्जिदों में आज भारतीय सेना की कामयाबी और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआख्वानी होगी। ज्ञानवापी में नमाज के दौरान कौम को संदेश दिया जाएगा और तकरीर होगी। अन्य मस्जिदों में भी आम दिनों से अधिक भीड़ होने की उम्मीद है।

स्पाइसजेट और इंडिगो ने यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की

स्पाइसजेट ने जानकारी दी कि सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया ठीक से हो सके। इंडिगो ने भी यात्रियों से अपील की है कि इन असाधारण समय में सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपना अतिरिक्त समय दें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *