उत्तर प्रदेश, दिल्ली, रोजगार

लाल किले से चोरी हुआ एक करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

लाल किले से चोरी हुआ एक करोड़ का कलश हापुड़ से बरामद, आरोपी भी गिरफ्तार

हापुड़: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुआ करीब एक करोड़ रुपये की कीतम का कलश उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से बरामद किया गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

चोरी की यह वारदात जैन समुदाय के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुई थी, जो लाल किला परिसर के 15 अगस्त पार्क में आयोजित किया गया था। चोरी गए कलश में लगभग 760 ग्राम सोना और 150 ग्राम कीमती रत्न जैसे हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े थे। इसे एक धोतीधारी व्यक्ति ने बड़ी चालाकी से झोले में रखकर मौके से चुरा लिया था।

CCTV फुटेज से हुई पहचान

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें एक व्यक्ति परंपरागत पोशाक में पूजा स्थल तक पहुंचता और झोले में कलश डालकर निकलता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने हापुड़ में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने एक नहीं, बल्कि तीन कलश चुराए थे। फिलहाल, पुलिस को एक ही कलश बरामद हुआ है, जबकि बाकी दो कलश और अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी है।

जैन समुदाय के लिए धार्मिक महत्व रखता है यह कलश

यह कलश केवल आभूषण या सजावट का सामान नहीं, बल्कि जैन धर्म के अनुष्ठानों का एक महत्वपूर्ण धार्मिक प्रतीक है। आयोजन समिति के सदस्‍य पुनीत जैन ने बताया कि यह कलश वर्षों से विभिन्न धार्मिक आयोजनों में उपयोग किया जा रहा था और प्रतिदिन विशेष मंच पर पूजन के दौरान स्थापित किया जाता था। इस मंच पर केवल परंपरागत परिधान पहने अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होती है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *