National Anthem in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सभी स्कूलों के लिए राष्ट्रगान जरूरी कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी कर यह आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों में सुबह की सभा राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी। सभा की अवधि 20 मिनट होगी। सर्कुलर में कहा गया कि स्कूल शुरू होते ही सुबह सकारात्मक तरीके से दिन की शुरुआत करने के लिए सभा में प्रार्थना करनी होगी।
सर्कुलर में कहा गया कि प्रार्थना सभा छात्रों के बीच एकता और अनुशासन की भावना पैदा करते हैं, ये छात्रों में नैतिक अखंडता, समाज के बीच एकता और मानसिक शांति को बढ़ावा देते हैं। हालांकि, यह देखा गया है कि इस तरह के महत्वपूर्ण परंपरा को जम्मू कश्मीर के कई स्कूलों में समान रूप से नहीं किया जा रहा है। इस कारण यह निर्देश सभी स्कूलों को दिए जा रहे हैं। यह सभी स्कूलों में सभी के लिए सामान रूप से मान्य होगी।
सभी स्कूलों के माननी होगी ये गाइडलाइन
- सुबह की सभा 20 मिनट की होगी और सभी छात्र और टीचर इसमें भाग लेंगे।
- फिर सुबह की सभा मानक प्रोटोकॉल के मुताबिक राष्ट्रगान के साथ शुरू होगी।
- इसके बाद NEP 2020 के मुताबिक, छात्रों के भीतर नेतृत्व गुष विकसित करने के लिए और उनके स्किल को बढ़ावा देने के लिए रोज 3 से 4 छात्र या फिर टीचर्स को अनिवार्य रूप से मोटिवेशनल या अवेयरनेस की बात करनी होगी।