मनोरंजन

अब दोस्ती पर फिल्म बनाएंगे इम्तियाज अली, पहली बार साथ दिखेंगे अभिषेक-अपारशक्ति और वरुण शर्मा

अब दोस्ती पर फिल्म बनाएंगे इम्तियाज अली, पहली बार साथ दिखेंगे अभिषेक-अपारशक्ति और वरुण शर्मा

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: फिल्ममेकर इम्तियाज अली और महावीर जैन ने फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) से एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को एक नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम ‘साइड हीरोज’ (Side Heroes) है। इस फिल्म में पहली बार अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा साथ नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक हल्की-फुल्की और इमोशनल होगी जो बचपन के तीन दोस्तों की है। सालों बाद ये तीनों एक रीयूनियन में मिलते हैं।

यहां से कहानी शुरू होती है, जहां दोस्ती, सपने, प्यार और यादों के जरिए ये जिंदगी का असली मतलब फिर से खोजते हैं। अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स का कहना है कि इन तीनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब हंसाएगी।

संजय त्रिपाठी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे

‘साइड हीरोज’ का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी करेंगे। इसकी कहानी सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने लिखी है। फिल्म को इम्तियाज अली, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रीयान शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को लाइका प्रॉडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स, विंडो सीट फिल्म्स के साथ मिलकर प्रेजेंट करेंगे।

प्रोड्यूसर महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, दिल से कही गई कहानियां हमेशा दिल तक पहुंचती हैं। ‘साइड हीरोज’ की स्क्रिप्ट हमें तुरंत छू गई। ये तीन दोस्तों की कहानी है जो अपनी जिंदगी को दोबारा देखते हैं। ये फिल्म हमें पूरी टीम के साथ करने में मजा आने वाला है।

बता दें कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी। यह 2026 की फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *