उत्तर प्रदेश, राजनीति

अब Mobile App से बिजली बिल का भुगतान हुआ और आसान, जानिए सरल प्रक्रिया

अब Mobile App से बिजली बिल का भुगतान हुआ और आसान, जानिए सरल प्रक्रिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने योगी सरकार की डिजिटल भारत को बढ़ावा देने की पहल के तहत मोबाइल ऐप के जरिए बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। अब उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल के भुगतान के लिए डिस्कॉम के स्थान पर यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम चयन करना होगा।

भीम ऐप, गूगल पे, फोनपे, पेटीएम और अमेज़न पे जैसे प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन बिल भुगतान करने के लिए उपभोक्ताओं को अब सिर्फ यूपीपीसीएल और अपने जिले का नाम चुनना होगा। इसके बाद उपभोक्ता को अपनी खाता संख्या दर्ज करनी होगी।

गलत डिस्कॉम भरने की समस्या से मिलेगी राहत

पूर्व में उपभोक्ताओं को डिस्कॉम का चयन करना पड़ता था, जिसमें गलती की संभावना बनी रहती थी। गलत डिस्कॉम भरने से भुगतान में परेशानी होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए यूपीपीसीएल ने यह बदलाव किया है।

गौरतलब है कि यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे विभिन्न मोबाइल ऐप्स पर भी लागू कर दिया गया है। वर्तमान में उपभोक्ताओं के लिए पुरानी और नई दोनों व्यवस्थाएँ उपलब्ध हैं ताकि वे नई प्रक्रिया को आसानी से अपना सकें।

अगले माह से पूरी तरह लागू होगी नई व्यवस्था

यूपीपीसीएल ने स्पष्ट किया है कि अगले महीने से केवल नई व्यवस्था ही मान्य होगी। इससे उपभोक्ताओं को भुगतान में और अधिक सहूलियत मिलेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *