प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ में सोमवार-मंगलवार की तुलना में बुधवार को भीड़ कम है। संगम नोज पर भी ऐसी ही स्थिति है। प्रयागराज शहर में प्रवेश के लिए बनाए गए सात एंट्री पॉइंट्स पर लंबा जाम नहीं है। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महाकुंभ आएंगी। वे संगम में स्नान और गंगा पूजन कर सकती हैं। इससे पहले आज सुबह पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने संगम स्नान किया।
वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला मार्च तक बढ़ा दिया है। इस पर प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। 26 फरवरी को ही महाकुंभ का समापन होगा।
महाकुंभ मेला 26 फरवरी को ही होगा खत्म
प्रयागराज के डीएम रविंद्र मंदर ने ऐसी अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि यह नितांत अफवाह है। महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है।
हम ट्रैफिक मैनेजमेंट पर काम कर रहे
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के आने-जाने और आसानी से स्नान कराने के इंतजाम कराए जा रहे हैं। लोग संगम में स्नान करने के बाद वापस अपने गंतव्यों की ओर लौटें, इसका प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट हमारी प्रियॉरिटी है। इस पर हम लगातार काम कर रहे हैं। प्रयागराज के आम जनजीवन को बिना प्रभावित किए श्रद्धालुओं के आवागमन का बैलेंस बनाकर काम किया जा रहा है।
पीक डेज पर बंद किया जाता है प्रयाग संगम स्टेशन
रेलवे स्टेशन को बंद किए जाने को लेकर डीएम ने कहा कि कोई रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है। यह अफवाह है। उन्होंने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज पर हम पहले भी बंद करते आए हैं। यह स्टेशन मेले से सटा हुआ है, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए इसको बंद किया गया है। इसके अतिरिक्त जितने भी हमारे स्टेशन हैं, सभी खुले हैं और बड़ी संख्या में लोग वहां से आ और जा रहे हैं।
ट्रैफिक से किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटी
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक से अभी तक किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटी है। पूर्व में भी हमने अपील की थी कि बोर्ड परीक्षा दे रहे सभी छात्र और पेरेंट्स निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचें। सभी ने इस पर अमल किया है। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने भी निर्णय लिया है कि यदि किसी का एग्जाम छूटता है तो छात्र को परीक्षा के अंत में एक और मौका दिया जाएगा।
DIG बोले- नई पार्किंग चिह्नित कर रहे हैं
महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि मंगलवार को भी भीड़ ज्यादा रही। पुलिस ने भीड़ को अच्छे से मैनेज किया। कहीं कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रैफिक की स्थिति भी अच्छी रही। हमारी सभी पार्किंग एक्टिवेट हैं। आगे के स्नान को देखते हुए नई पार्किंग चिह्नित की जा रही हैं। उन्हें भी जल्द ही एक्टिवेट किया जाएगा। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो।
संगम स्टेशन 26 और स्कूल 20 फरवरी तक बंद
भीड़ के चलते दारागंज स्थित संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इंटरमीडिएट तक के स्कूल 20 फरवरी तक बंद कर दिए गए हैं।