नई दिल्ली/लखनऊ: नववर्ष 2025 के स्वागत का पूरी दुनिया में जश्न और धूम से किया गया। दुनियाभर के प्रमुख स्थानों, होटलों, क्लबों और सड़कों पर उत्सव का माहौल देर रात तक बना रहा। उत्तर प्रदेश और उसकी राजधानी लखनऊ में भी जश्न का माहौल रहा। लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर हजारों लोग नए साल का स्वागत करते हुए जश्न में डूबे नजर आए।
नए साल के आगमन पर लखनऊ के ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा में पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय लोग और दूर-दराज से आए सैलानी अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे। जनेश्वर मिश्र पार्क में लगभग 15,000 लोग उमंग और उत्साह के साथ घूमने आए, जबकि बुद्धा पार्क में करीब 7,000 पर्यटकों ने परिवार संग समय बिताया। गोमती रिवर फ्रंट पर भी लोगों ने पिकनिक और सेल्फी का आनंद लिया।
दर्शकों से गुलजार रहा लखनऊ का चिड़ियाघर
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) भी दर्शकों से गुलजार रहा। चिड़ियाघर निदेशक अदिति शर्मा के अनुसार, साल के आखिरी दिन मंगलवार को 5,323 दर्शकों ने चिड़ियाघर का दौरा किया। यहां शेर, बंगाल टाइगर, गैंडा, भालू और विदेशी पक्षियों ने बच्चों और बड़ों को रोमांचित किया। क्रिसमस से 31 दिसंबर तक कुल 49,595 दर्शक चिड़ियाघर घूमने आए।
नए साल के स्वागत में फूलों की मांग में भी इजाफा देखा गया। गेंदा, गुलाब और लिली जैसे फूलों की बिक्री में 30-40 फीसदी तक वृद्धि हुई। विक्रेताओं के मुताबिक, गुलाब की कीमतें 10 से बढ़कर 20-40 रुपये तक पहुंच गईं। लोग घरों और मंदिरों की सजावट के लिए बड़ी संख्या में फूल खरीदते दिखे।
राजनीतिक दिग्गजों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित अन्य मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जयवीर सिंह, सूर्य प्रताप शाही और अन्य नेताओं ने भी जनता को बधाई दी। शहर भर में आयोजित संगीत और लाइट शो ने जश्न का माहौल और खास बना दिया। लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस विशेष अवसर का भरपूर आनंद लिया।
Happy 2025!
May this year bring everyone new opportunities, success and endless joy. May everybody be blessed with wonderful health and prosperity.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है।
डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 1, 2025
नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए!#Happy_New_Year_2025 pic.twitter.com/aed3u7IMZH
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 31, 2024
Happy New Year to everyone! May this year be filled with happiness, prosperity and good health.
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ। यह साल आप सभी के लिए सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही मेरी मंगलकामना है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 1, 2025
नववर्ष 2025 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और प्रसन्नता लेकर आये, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।#HappyNewYear2025#नववर्ष_2025 pic.twitter.com/2BeDr2k5Sq
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) January 1, 2025