मनोरंजन, होम

कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामले में नया अपडेट, कुलविंदर कौर के भाई ने कही ये बड़ी बात

कंगना रनौत थप्पड़ कांड मामले में नया अपडेट, कुलविंदर कौर के भाई ने कही ये बड़ी बात

माई नेशन, एंटरटेनमेंट डेस्‍क: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत और सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर के मामले में एक नया अपडेट आया है। कुलविंदर का कहना है कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है और वह माफी नहीं मांगेंगी।

दरअसल, कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह महिवाल ने बताया कि वह हाल ही में अपनी बहन कुलविंदर कौर से मिला था। कुलविंदर कौर ने शेर सिंह को बताया कि जो भी घटना हुई, इसका कोई अफसोस नहीं है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर ने उनसे बताया कि जब किसान आंदोलन चल रहा था तब कंगना रनौत ने किसानों और वहां बैठी महिलाओं के खिलाफ बयान दिया था, जो उसे अच्छी नहीं लगी। उसने भावुक होकर इस घटना को अंजाम दिया है। कुलविंदर कौर ने कहा कि उसने इस घटना के लिए कभी माफी नहीं मांगी है और न ही कभी माफी मांगेंगी।

जब कंगना कभी माफी नहीं मांगती तो हम क्‍यों मांगे?

भाई शेर सिंह महिवाल ने बताया कि कंगना रनौत भी शुरू से ही पंजाबियों के खिलाफ जहर उगलती रही हैं। उन्होंने आज तक कभी इसके लिए माफी नहीं मांगी, हमें क्यों माफी मांगनी चाहिए? बता दें कि कुलविंदर कौर लगभग पिछले दो साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात थीं। कुलविंदर के पति भी सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। कुलविंदर की शादी छह साल पहले जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई। उनके एक बेटा और बेटी है।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट लेने के लिए भाजपा सांसद व एक्‍ट्रेस कंगना रनौत चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची थीं। इसी दौरान सुरक्षा क्षेत्र में तलाशी के दौरान कंगना को महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा था। एक वीडियो में कुलविंदर को यह कहते हुए सुना गया था कि उसकी मां किसान आंदोलन में शामिल थी। वह कंगना के उस बयान से गुस्से में थी जिसमें कहा था कि ऐसी महिलाएं 100-100 रुपये में विरोध प्रदर्शन में बैठ जाती हैं। इस घटना के बाद थप्पड़ मारने वाली आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ मोहाली एयरपोर्ट पुलिस ने 24 घंटे बाद आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) व 341 के तहत केस दर्ज कर किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *