उत्तर प्रदेश, राजनीति

सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही, कार से उतरते ही पहुंची गाय; सुपरवाइजर सस्पेंड

सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही, कार से उतरते ही पहुंची गाय; सुपरवाइजर सस्पेंड

गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सुरक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है। शुक्रवार शाम सीएम गोरखनाथ ओवरब्रिज का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनकी कार रुकी तो पहले सांसद रवि किशन उतरे, फिर सीएम योगी। इसी दौरान एक गाय दौड़ती हुई कार के पास पहुंच गई। वह सीएम की तरफ बढ़ रही थी। यह देखकर सुरक्षा में तैनात 15 जवान अलर्ट हो गए। उन्होंने गाय को घेरकर रोका और दूसरी तरफ भगा दिया।

शुरुआती जांच में गोरखनाथ इलाके के नगर निगम सुपरवाइजर अरविंद कुमार की लापरवाही सामने आई है। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अरविंद पर पूरे एरिया में नगर निगम से जुड़े कामों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी थी। इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है।

इंटरनल जांच भी हुई शुरू

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के निर्देश पर इंटरनल जांच भी शुरू हो गई है, जिससे यह पता लग सके कि सुरक्षा घेरा होने के बावजूद गाय अंदर कैसे पहुंच गई। बता दें कि VVIP मूवमेंट से पहले पूरे रास्ते और कार्यक्रम स्थल की जांच की जाती है। पिछले 17 दिनों में योगी की सुरक्षा में लापरवाही की यह तीसरी घटना है।

मुख्‍यमंत्री के उतरने के 4 सेकेंड बाद ही पहुंची गाय

25 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि 6 सेकेंड पर कार से सांसद रवि किशन उतरते हैं। फिर 10 सेकेंड पर उसी कार से सीएम योगी उतरते हैं। योगी के उतरने के 4 सेकेंड बाद ही गाय उनकी कार के पास पहुंच जाती है। हालांकि, सीएम की सुरक्षा में तैनात जवान गाय को घेरकर रोक लेते हैं।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि VVIP सुरक्षा से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की जाएगी। आने वाले समय में VVIP कार्यक्रमों के दौरान निगरानी और सतर्कता को और सख्त किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *