देश-दुनिया, राजनीति, होम

ओडिशा में नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा, अब सरकार बनाएगी भाजपा

ओडिशा में नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा, अब सरकार बनाएगी भाजपा

भुवनेश्‍वर: ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा में अपने 24 साल के शासन का अंत करते हुए राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद बुधवार (5 जून) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवीन पटनायक ने राज भवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा। पटनायक के आवास पर बीजद के कई नेता एकत्रित हुए थे लेकिन वह अपना इस्तीफा देने अकेले ही राज्यपाल के आवास गए। बीजद अध्यक्ष ने बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और अपना इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद राज भवन से निकल गए।

ओडिशा में बीजेपी ने हासिल किया बहुमत

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है, जबकि बीजद केवल 51 सीटें जीत पाई। कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी साबित हुए। नतीजों की घोषणा मंगलवार को की गयी।

बता दें कि नवीन पटनायक ने पहली बार 05 मार्च, 2000 को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ऐसे में ओडिशा में बीजेडी साल 2000 से लगातार सत्ता में रही। तब से 2019 तक वे 5 बार से ओडिशा के CM हैं। सिक्किम के पूर्व CM पवन चामलिंग (24 साल और 165 दिन) के बाद नवीन पटनायक (24 साल और 83 दिन) सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले देश के दूसरे नेता हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *