प्रयागराज: श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि मौनी अमावस्या पर हिंदुओं के प्रति संवेदनहीन अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार ने मुझे यह लेटर लिखने पर मजबूर किया। ये घटिया और हद दर्जे के स्वार्थी अधिकारी आपको किस तरह से मूर्ख बना सकते हैं। ये मेरे लिए बहुत ही पीड़ादायक और विचलित करने वाला है।
नरसिंहानंद गिरि ने आगे लिखा- लेकिन, ये मेरी चिंता का विषय नहीं है। बल्कि वो महाविनाश है, जो बहुत तेजी से हिंदू समाज की ओर आ रहा है। यह वो महाविनाश है, जिससे बचने के लिए हिंदुओं ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री और आपको मुख्यमंत्री बनाया। इसी महाविनाश के डर से आज भारत के अधिकांश हिंदू आपको भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। यह महाविनाश मुस्लिमों की बढ़ती हुई जनसंख्या के रूप में हिंदू समाज के समक्ष आ चुका है।
अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, आज हिंदू समाज मुस्लिमों से भयभीत हो चुका है। ऐसे में हिंदू समाज के अधिकांश लोग सिर्फ आपको ही अपने रक्षक के रूप में देखते हैं। हम सब आपको ही सनातन धर्म और हिन्दू समाज का एकमात्र रक्षक समझते हैं। किसी भी धार्मिक हिंदू को आपके धर्म के प्रति समर्पण और सूझ-बूझ में कोई संदेह नहीं है, लेकिन आपके भ्रष्ट अधिकारियों पर विश्वास हिंदुओं की आशाओं को धूमिल कर रहा। ये अधिकारी आपको हिंदुओं की दृष्टि में खलनायक बनाने के लिए हर तरह से हिन्दू समाज का उत्पीड़न कर रहे हैं। इन्होंने भ्रष्टाचार की सभी सीमाओं को तोड़ दिया है।