एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित डॉ. यार्लागड्डा लक्ष्मी प्रसाद की पुस्तक ‘अक्कीनेनी का विराट व्यक्तित्व’ भेंट की। यह पुस्तक उनके पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव को श्रद्धांजलि है। शुक्रवार को पीएम से मुलाकात के दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी अमला अक्किनेनी, बेटे नागा चैतन्य और बहू शोभिता धूलिपाला भी मौजूद थीं।
It was overwhelming to hear Hon'ble Prime Minister @narendramodi ji's commendations for ANR gaaru's philanthropic legacy and his high regard for both @AnnapurnaStdios and Annapurna College of Film and Media as a pivotal institution for aspiring filmmakers. This esteemed… pic.twitter.com/1ieuGIcycl
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) February 7, 2025
मुलाकात के बाद नागार्जुन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए पीएम मोदी का आभार जताया। अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज संसद भवन में हुई बैठक के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ को प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी, जो मेरे पिता एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को श्रद्धांजलि है। उनके जीवन के काम को आपकी मान्यता हमारे परिवार, प्रशंसकों और भारतीय फिल्म प्रेमियों के लिए बहुमूल्य है। हम इस अवसर के लिए बेहद आभारी हैं।”
Profoundly thankful to Hon'ble Prime Minister @narendramodi ji for today's meeting at Parliament House. It was an honor to present 'Akkineni Ka Virat Vyaktitva' by Padma Bhushan awardee Dr.
Yarlagadda Lakshmi Prasad, a tribute to my father ANR garu's cinematic heritage. Your… pic.twitter.com/FLXUIDQGYA— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) February 7, 2025
शोभिता धुलिपाला ने भी पीएम के साथ साझा की तस्वीर
नागार्जुन की बहु और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में पीएम मोदी, शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य नजर आ रहे हैं और पीएम को उपहार भेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में पीएम का धन्यवाद करते हुए लिखा, “संसद भवन में आज की बैठक के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार। पद्म भूषण पुरस्कार विजेता डॉ. यारलागड्डा लक्ष्मी प्रसाद द्वारा लिखित ‘अक्किनेनी का विराट व्यक्तित्व’ को प्रस्तुत करना सम्मान की बात थी, जो एएनआर गारू की सिनेमाई विरासत को समर्पित है।”
मन की बात में किया था अक्किनेनी नागेश्वर राव का जिक्र
साल 2024 के अपने आखिरी मन की बात संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सिनेमा के चार महान कलाकारों राज कपूर, मोहम्मद रफी, अक्किनेनी नागेश्वर राव और तपन सिन्हा को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अक्किनेनी नागेश्वर राव की तारीफ भी की थी। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा था, “अक्किनेनी नागेश्वर राव गारू ने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत अच्छे से पेश किया।” पीएम के इस संबोधन के बाद नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनका आभार जताया था।