उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, देश-दुनिया, राजनीति

देश में मानसूनी बारिश: बिहार में 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, देहरादून में स्कूल बंद; केदारनाथ यात्रा भी रुकी

देश में मानसूनी बारिश: बिहार में 17 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित, देहरादून में स्कूल बंद; केदारनाथ यात्रा भी रुकी

नई दिल्‍ली: देश में मानसूनी बारिश ने कई राज्‍यों में तबाही मचाई हुई है। बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। 17 लाख से अधिक की आबादी इससे प्रभावित है। सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में भागलपुर है। यहां 75 पंचायतों के 4.16 लाख से ज्यादा लोग पीड़ित हैं।

वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। लखनऊ में भी तेज बारिश हुई। विधानसभा परिसर में पानी भर गया। सीएम आवास के पास सड़क पर 2 फीट तक पानी भर गया। उधर, उत्तराखंड के देहरादून में तेज बारिश हुई। यहां का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें तेज बहाव में कई गाय बहती नजर आ रही हैं। आज जिले में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद हैं।

दिल्‍ली में तेज बारिश

वहीं, मालदेवता क्षेत्र में नदी ने आसपास मौजूद मकानों को नुकसान भी पहुंचा। राज्य में 12-14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है। इसी वजह से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए केदारनाथ धाम यात्रा 3 दिन के लिए रोक दी गई है। मंगलवार सुबह से दिल्ली में तेज बारिश हो रही है। इसके कारण कई जगहों पर पानी भर गया है। दो दिन पहले तेज बारिश हुई थी। मौसम खराब होने के कारण 300 से ज्यादा फ्लाइट देरी से उड़ीं।

उत्तराखंड-असम समेत 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तराखंड, असम समेत 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल-बिहार समेत 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और UP-MP समेत 16 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा-बीजापुर समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में आज 12 अगस्त से 15 अगस्त के बीच बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव और नारायणपुर इन 6 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने के साथ भारी बारिश का यलो अलर्ट है। वहीं, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बालोद, धमतरी, कांकेर सहित 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट है।

पंजाब: अगले 3 दिन तेज बारिश की संभावना

आज पंजाब में मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया, लेकिन कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। अमृतसर और आसपास के इलाकों में सुबह हुई हल्की बारिश से गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिन राज्य में अच्छी बारिश की संभावना है और बारिश सामान्य से ज्यादा हो सकती है।

मध्य प्रदेश: जबलपुर समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत 11 जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में भी दिखाई देगा।

हरियाणा: पानीपत-अंबाला समेत 5 जिलों में बारिश

हरियाणा में आज (12 अगस्त) सुबह से अंबाला, कैथल, पानीपत, यमुनानगर और फरीदाबाद में बारिश जारी है। सोनीपत, जींद, पलवल और चरखी दादरी में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के मुताबिक, 14 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में 25 से 50 प्रतिशत एरिया में बरसात की संभावना है।

बिहार: 12 जिलों में बाढ़, 17 लाख लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ धीरे-धीरे और विकराल होती जा रही है। गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, पुनपुन, घाघरा समेत 10 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इससे बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य में 17 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में भागलपुर है, यहां 75 पंचायतों की 4.16 लाख से ज्यादा की आबादी पीड़ित है।

उत्तर प्रदेश: 5 दिनों तक भारी बारिश-बिजली गिरने की चेतावनी

यूपी में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। आज 22 जिलों में तेज और 27 जिलों में कम बारिश का अनुमान है। यानी, 49 जिलों में बारिश का अनुमान है। प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटे बाद लगातार 5 दिनों तक भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *