उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में मानसूनी कहर: 18 जिलों में बाढ़, बरेली-पीलीभीत समेत 26 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

यूपी में मानसूनी कहर: 18 जिलों में बाढ़, बरेली-पीलीभीत समेत 26 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण 18 जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है। अब तक प्रदेश में 774 मकान बारिश में ढह चुके हैं। बलिया में गंगा किनारे तेजी से कटान हो रहा है। इसके चलते 24 घंटों में चक्की नौरंगा और भगवानपुर क्षेत्र के 24 मकान गंगा में समा गए। कटान इतना तेज था कि लोग अपना सामान भी नहीं बचा पाए।

सोनभद्र जिले में रिहंद बांध फिर ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते इस सीजन में चौथी बार गेट खोलना पड़ा है। सिंचाई विभाग के अनुसार, एक फाटक को 15 फीट तक खोला गया और 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह प्रदेश का सबसे बड़ा बांध है।

फिरोजाबाद में बारिश से अस्‍पताल में भरा पानी

फिरोजाबाद जिले में शनिवार देर रात तेज बारिश हुई। बारिश से अस्पताल के बाहर दो फीट तक पानी भर गया। पानी अंदर भी पहुंच गया। महराजगंज के मोहनापुर गांव में कोबरा निकला। कोबरा को देखकर लोग भागने लगे। इसी बीच, ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची और कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है। इसका असर पूर्वी यूपी में देखने को मिल रहा था। आज से पश्चिमी यूपी में भी इसका असर दिखने लगेगा।

मथुरा में कई जगह पानी भरा

मथुरा में दोबारा बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। ताजेवाला बांध और ओखला बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना नदी खतरे के निशान से 12 CM ऊपर बह रही है। इसके कारण एक बार फिर मथुरा में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।

गाजियाबाद में तेज बारिश शुरू

26 जिलों में बारिश भारी का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *