उत्तर प्रदेश, राजनीति, होम

मोहन भागवत ने की संघ के विस्तार पर चर्चा, सीएम योगी से हो सकती है मुलाकात

मोहन भागवत ने की संघ के विस्तार पर चर्चा, सीएम योगी से हो सकती है मुलाकात

गोरखपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार (13 जून) को गोरखपुर में आयोजित कार्यकर्ता शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्‍होंने संघ के विस्तार, राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की। यहां काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र में संघ की जिम्मेदारी संभाल रहे संघ के लगभग 280 स्वयंसेवक कार्यकर्ता विकास वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं।

गोरखपुर में मोहन भागवत एक-दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर सकते हैं, सीएम योगी गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के मुख्य महंत भी हैं। भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे और उनके वहां पांच दिन रहने की उम्मीद है। उन्‍होंने शहर के चिउटाहा इलाके के एसवीएम पब्लिक स्कूल में चल रहे संघ कार्यकर्ता विकास वर्ग शिविर में स्वयंसेवकों को गुरुमंत्र दिए।

संघ के विभिन्‍न प्रकल्‍पों के विस्‍तार पर जोर

वहीं, यह शिविर तीन जून से आयोजित हो रहा है। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों को शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संगठन के विस्तार के सुझाव दिये। इसके साथ ही संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी भी संघ प्रमुख के संबोधन का अहम हिस्सा रही। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने में संघ की भूमिका पर भी चर्चा की और स्वयंसेवकों को सामाजिक जिम्मेदारियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *