उत्तर प्रदेश, राजनीति

मंत्री ओपी राजभर ने की विभागीय समीक्षा, लिया गांव-गांव स्वच्छता, पारदर्शिता और विकास का संकल्प

मंत्री ओपी राजभर ने की विभागीय समीक्षा, लिया गांव-गांव स्वच्छता, पारदर्शिता और विकास का संकल्प

लखनऊ: प्रदेश के पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं परियोजनाओं को गति प्रदान करने के लिए समीक्षा बैठक की गई। प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने भी मंत्री से मुलाकात कर आवश्यक निर्देश प्राप्त किए।

मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन से प्राप्त कार्यों एवं योजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए, ताकि आमजन को प्रत्यक्ष रूप से इसका लाभ मिल सके।

विभागीय अधिकारियों ने दी कामों की जानकारी

समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने अवगत कराया कि विभागीय अधिकांश कार्य पूर्णता की ओर हैं। इस पर मंत्री ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों की गति एवं पारदर्शिता में किसी भी स्तर पर शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने उप निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण अमृता सिंह को निर्देशित किया कि न्यूनतम 5 करोड़ की परियोजनाओं यथा अस्पताल, कॉलेज, सद्भावना मंडप, छात्रावास एवं स्टेडियम के प्रस्ताव चारों जिलों से एकत्र कर शीघ्र शासन को उपलब्ध कराए जाएं। मंत्री ने एएमए जिला पंचायत को निर्देशित किया कि शासकीय धन का जनहित में सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए और गड्ढा मुक्ति अभियान के कार्य में तेजी लाई जाए।

वहीं, पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों के पद रिक्त हैं, वहां शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाए। ग्रामों में सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि जहां सफाई कर्मी तैनात हैं, वहां स्वच्छता कार्य नियमित रूप से कराया जाए। राजभर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें आजादी तो दिलाई, पर स्वच्छता की आजादी का सपना सरकार को पूरा कर रही है। घर-घर से कचरा संग्रहण अभियान को जनसहभागिता से सफल बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता मिशन में निजी क्षेत्र की सहभागिता को बढ़ावा दिया जाए, ताकि स्थायी और प्रभावी परिणाम प्राप्त हों।

इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अमृता सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निधि गोस्वामी, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एएमए जिला पंचायत श्याम बहादुर शर्मा, डीपीआरओ यतेन्द्र कुमार, अवर अभियंता विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *