लखनऊ: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल पास हो गया। देर रात 2 बजे हुए मतदान में 520 सांसदों ने भाग लिया, जिसमें से 288 ने पक्ष में और 232 ने विपक्ष में वोट डाले। इसे लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज की रक्षा के लिए जरूरी है। इससे वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल होगा। मोदी सरकार का स्पष्ट मत है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग मुस्लिम समाज के भलाई के लिए होना चाहिए।
मंत्री दानिश अंसारी ने कहा कि इन संपत्तियों पर चैरिटेबल हॉस्पिटल, स्कूल और स्टेडियम बनाए जाने चाहिए। इससे गरीब पसमांदा मुसलमानों को शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। मुस्लिम खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल से वक्फ संपत्तियों का ऑडिट और उचित प्रबंधन होगा। इससे वक्फ बोर्ड की आमदनी बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए मिलेगा। इस कानून का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जिन्होंने वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं।
मोदी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर
अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। चाहे मदरसा शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना हो, मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाना हो या अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो, हर मोर्चे पर सरकार सफल रही है।
उन्होंने कहा कि यह बिल बहुत पहले आ जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने हमेशा इसे रोकने का काम किया। अगर सपा और कांग्रेस वास्तव में मुसलमानों की हितैषी होतीं तो इस बिल का विरोध नहीं करतीं, बल्कि इसका समर्थन करतीं।