लखनऊ: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश द्वारा सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार पर लगाए गए आरोपों के जवाब में राजभर ने सपा के शासनकाल में हुए भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उजागर किया। अनिल राजभर ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष जनता को गुमराह करने के लिए नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं।
राजभर ने सपा के शासनकाल में गोमती रिवर फ्रंट और जेपीएनआईसी (जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर) परियोजनाओं में हुए कथित भ्रष्टाचार का जिक्र किया। उन्होंने दावा किया कि सपा ने इन परियोजनाओं में अपने गुंडों को ठेके देकर जनता की कमाई को लूटा। राजभर ने कहा कि योगी सरकार ने सपा के कार्यकाल में जेपीएनआईसी में हुए भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए समिति बनाई और इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को सौंपा। अब जेपीएनआईसी से युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे।
कांवड़ यात्रा पर सपा की नीतियों की आलोचना
कांवड़ यात्रा को लेकर भी राजभर ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने कांवड़ यात्रियों पर बर्बरता के साथ लाठीचार्ज किया और यात्रा को खराब करने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने अपने समर्थकों को बिना नाम-पहचान के ढाबे और दुकानें खोलने की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार में कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों पर पुष्पवर्षा की जाती है। बिना नाम-पहचान के कोई भी व्यापारी हमारी पवित्र यात्रा को अपवित्र नहीं कर सकता। जब नाम और पहचान की बात आती है, तो अखिलेश के पेट में दर्द होने लगता है।
वहीं, नदियों के पुनर्जनन के मुद्दे पर राजभर ने अखिलेश के दावों को खारिज करते हुए कहा कि योगी सरकार ने लखनऊ में हुए अतिक्रमण को हटाया और डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाकर बड़ी योजनाओं पर काम शुरू किया। उन्होंने नमामी गंगे और अमृत सरोवर योजनाओं के तहत नदियों, नालों और तालाबों के पुनर्जनन के प्रयासों का उल्लेख किया। राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि नदियों को पुनर्जनन देना हमारा संकल्प है।
धर्म परिवर्तन मामले में सपा पर हमला
हाल ही में सामने आए धर्म परिवर्तन के मामले में जमाउद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए राजभर ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभिन्न समुदायों की बेटियों के लिए “रेट” तय किए गए थे, जिसने कई जिंदगियों को बर्बाद किया। राजभर ने कहा कि अखिलेश ऐसे अपराधियों के समर्थन में खड़े हो जाएं तो कोई आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन योगी सरकार ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
मंत्री अनिल राजभर ने सपा पर सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति ढोंग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नदियों का पुनर्जागरण सनातन का हिस्सा है। हम नदियों को देवी की तरह पूजते हैं। अखिलेश के मुंह से सनातन की बात अच्छी नहीं लगती। राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।