उत्तर प्रदेश, राजनीति

रमजान के दौरान होली पड़ने पर मायावती की विशेष अपील, संभल का भी किया जिक्र  

रमजान के दौरान होली पड़ने पर मायावती की विशेष अपील, संभल का भी किया जिक्र  

UP Politics: रमज़ान के महीने में होली के त्योहार को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ दोनों त्‍योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए कहा कि अधिकारियों को संभल की तरह विवादित बयान देने या गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने से बचना चाहिए, जिससे किसी भी समुदाय की भावनाएं आहत न हों।

बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा- “जैसा कि विदित है कि इस समय रमज़ान चल रहे हैं और इसी बीच जल्दी ही होली का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में यूपी सहित पूरे देश की राज्य सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए, ताकि यह सभी के हित में साबित हो। इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं होगा। सभी धर्मों के अनुयायियों के सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है।”

मायावती ने संभल की घटना का किया जिक्र

मायावती ने अपने एक अन्‍य पोस्‍ट में संभल की घटना का जिक्र करते हुए अधिकारियों को आगाह किया कि इस तरह के मामलों से बचना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि संभल की तरह अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना ठीक नहीं और इनको कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

रमजान के दौरान होली पड़ने पर मायावती की विशेष अपील, संभल का भी किया जिक्र  

दरअसल, संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जिसको होली के रंगों से दिक्कत है, वह घर के बाहर न निकले।” इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका बचाव करते हुए कहा था कि “वो एक पहलवान हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा बयान दिया। लोगों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।” गौरतलब है कि होली के दिन शुक्रवार भी पड़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *