उत्तर प्रदेश, राजनीति

मुजफ्फरपुर की दरिंदगी पर मायावती बोलीं- कब बदलेगा बिहार, नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

मुजफ्फरपुर की दरिंदगी पर मायावती बोलीं- कब बदलेगा बिहार, नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

लखनऊ: बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्‍कर्म, चाकू से गोदकर मरणासन्न और फिर पटना अस्पताल में इलाज में देरी से मौत की घटना ने सियासी तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, “बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म, फिर चाकू से गोदकर निर्मम हत्या और पटना अस्पताल में इलाज में देरी से उसकी मौत- यह घटना राज्य की बदहाल कानून-व्यवस्था और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं का जीता-जागता प्रमाण है। यह अति-निन्दनीय और अति-चिंतनीय है। सवाल पूछा– आखिर बिहार कब बदलेगा?”

दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो

मायावती आगे बिहार सरकार से मांग की कि सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “राज्य सरकार पीड़ित परिवार को पूरा न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करे। साथ ही परिवार को हर प्रकार की मदद मिले और सरकार उनके साथ खड़ी दिखाई दे, तभी यह एक सकारात्मक संदेश देगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सकेगी।”

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाओं पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रही है। मायावती का यह बयान न सिर्फ दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश माना जा रहा है, बल्कि चुनावी रण में बसपा की सक्रिय मौजूदगी का भी संकेत है। बसपा इस बार बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है।

सरकार की चुप्पी पर सवाल

इस घटना को लेकर अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, जिससे आक्रोश और गहरा गया है। सोशल मीडिया पर लोग प्रशासन और अस्पताल व्यवस्था की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना के विरोध में कांग्रेस सहित तमाम दल नीतीश सरकार पर हमलावर हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *